ETV Bharat / bharat

श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, बोले - हमारे देश में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं - Sri Sri Ravi Shankar - SRI SRI RAVI SHANKAR

तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ धाम (Sri Sri Ravi Shankar) में दर्शन पूजन किया. विश्वनाथ मंदिर के त्रंबकेश्वर हाल में विकसित भारत एंबेसडर आयोजन के तहत नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 4:46 PM IST

वाराणसी : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. श्री श्री रविशंकर ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. विश्वनाथ मंदिर के त्रंबकेश्वर हाल में विकसित भारत एंबेसडर के तहत नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें 300 से ज्यादा महिलाओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर ने महिलाओं को नमन करते हुए नारी शक्ति को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ने का आह्नान किया.

वाराणसी में श्री श्री रविशंकर
वाराणसी में श्री श्री रविशंकर (ETV bharat)

अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार रात में भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. शनिवार सुबह उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही काल भैरव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वह सीधे ललिता घाट स्थित गंगा के तट से एक पत्र में गंगाजल लेकर बाबा का अभिषेक करने के लिए पहुंचे. जलाभिषेक के बाद श्री श्री रविशंकर ने विधिवत भगवान विश्वनाथ का पूजन किया और त्रंबकेश्वर भवन में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ संगोष्ठी में भाग लिया.

बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन
बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन (ETV bharat)



श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी. जेंडर इक्वलिटी की बात पूरी दुनिया में की जाती है, लेकिन भारत ने इसे लागू करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस देश ने संसद में पहली बार महिलाओं के रिजर्वेशन के लिए बिल पास किया. आज हमारे देश में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, क्योंकि एक महिला कई लोगों पर प्रभाव डाल सकती है. चाहे घर हो, बाहर हो, समाज हो आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं. इसलिए महिला शक्ति देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और निभा रही है.

श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ का किया पूजन
श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ का किया पूजन (ETV bharat)

उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए हर कोई आता है, लेकिन काशी की कद्र किसी ने नहीं की. भगवान पर भरोसा करके काम को करना ही विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ने का काम करेगा. विकास के लिए सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान देना अनिवार्य है. जिस प्लास्टिक का उपयोग हम और आप करते हैं उसको बंद करना ही सबसे बड़ा विकसित भारत की दिशा में कार्य होगा.

पर्यावरण पर इसका बड़ा असर पड़ता है, इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छ भारत के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमें सबसे पहले प्लास्टिक को पूरी तरह से बहिष्कृत करना होगा. महिलाओं ने भी श्री श्री रविशंकर से अपने सवाल पूछे जिस पर उन्होंने महिलाओं को जवाब देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन भगवान का ध्यान और भजन जरूर करना चाहिए, इससे हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और मन अच्छा रहता है. जीवन में सफलता भगवान की आराधना और भजन से मिलती है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, BHU में छात्रों संग किया संवाद, गंगा आरती में हुए शामिल - Sri Sri Ravi Shankar In Varanasi

यह भी पढ़ें : बनारस में दो दिन तक श्री श्री रविशंकर करेंगे लोगों से मुलाकात, विकसित भारत युवा संवाद में होंगे शामिल - Sri Sri Ravi Shankar

वाराणसी : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. श्री श्री रविशंकर ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. विश्वनाथ मंदिर के त्रंबकेश्वर हाल में विकसित भारत एंबेसडर के तहत नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें 300 से ज्यादा महिलाओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर ने महिलाओं को नमन करते हुए नारी शक्ति को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ने का आह्नान किया.

वाराणसी में श्री श्री रविशंकर
वाराणसी में श्री श्री रविशंकर (ETV bharat)

अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार रात में भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. शनिवार सुबह उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही काल भैरव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वह सीधे ललिता घाट स्थित गंगा के तट से एक पत्र में गंगाजल लेकर बाबा का अभिषेक करने के लिए पहुंचे. जलाभिषेक के बाद श्री श्री रविशंकर ने विधिवत भगवान विश्वनाथ का पूजन किया और त्रंबकेश्वर भवन में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ संगोष्ठी में भाग लिया.

बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन
बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन (ETV bharat)



श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी. जेंडर इक्वलिटी की बात पूरी दुनिया में की जाती है, लेकिन भारत ने इसे लागू करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस देश ने संसद में पहली बार महिलाओं के रिजर्वेशन के लिए बिल पास किया. आज हमारे देश में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, क्योंकि एक महिला कई लोगों पर प्रभाव डाल सकती है. चाहे घर हो, बाहर हो, समाज हो आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं. इसलिए महिला शक्ति देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और निभा रही है.

श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ का किया पूजन
श्री श्री रविशंकर ने बाबा विश्वनाथ का किया पूजन (ETV bharat)

उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए हर कोई आता है, लेकिन काशी की कद्र किसी ने नहीं की. भगवान पर भरोसा करके काम को करना ही विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ने का काम करेगा. विकास के लिए सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान देना अनिवार्य है. जिस प्लास्टिक का उपयोग हम और आप करते हैं उसको बंद करना ही सबसे बड़ा विकसित भारत की दिशा में कार्य होगा.

पर्यावरण पर इसका बड़ा असर पड़ता है, इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छ भारत के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमें सबसे पहले प्लास्टिक को पूरी तरह से बहिष्कृत करना होगा. महिलाओं ने भी श्री श्री रविशंकर से अपने सवाल पूछे जिस पर उन्होंने महिलाओं को जवाब देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन भगवान का ध्यान और भजन जरूर करना चाहिए, इससे हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और मन अच्छा रहता है. जीवन में सफलता भगवान की आराधना और भजन से मिलती है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, BHU में छात्रों संग किया संवाद, गंगा आरती में हुए शामिल - Sri Sri Ravi Shankar In Varanasi

यह भी पढ़ें : बनारस में दो दिन तक श्री श्री रविशंकर करेंगे लोगों से मुलाकात, विकसित भारत युवा संवाद में होंगे शामिल - Sri Sri Ravi Shankar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.