ETV Bharat / bharat

सरगुजा में होगी जनमन योजना के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक, इसके अधिकार जानकर रह जाएंगे आप दंग - Janman Yojana

Special Gram Sabha meeting पहाड़ी कोरवाओं और आदिवासी समाज को विकास की ताकत देने के लिए सरगुजा में विशेष ग्राम सभा की बैठक 8 और 9 फरवरी को होगी. ग्राम सभी की बैठक कराने का उद्देश्य गरीबों को पंचायती राज का अधिकार दिलाना है.

Special Gram Sabha meeting in Surguja
जनमन योजना के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 6:41 PM IST

जनमन योजना के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक

सरगुजा: सरगुजा संभाग में 8 और 9 फरवरी को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. सरगुजा कलेक्टर ने विशेष ग्राम सभा आयोजित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. पंचायतों को मजबूत और गरीबों को ताकत देने के लिए पंचायती राज अधिनियम 1993 बनाया गया था. अधिनियम का उद्देश्य था विकास के काम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और उनके हित का सर्वोपरी ध्यान रखा जाना जरूरी है.

क्या है विशेष ग्राम सभा? : पेशा के तहत जो अधिनियम बना है उसमें साल में 4 ग्राम सभा की बैठक होती है. ग्राम सभाओं के बाद यदि किसी योजना या किसी बात पर सरकार को या ग्राम सभा को उसके अनुमोदन की आवश्यकता होती है तो विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाती है. कोई भी योजना गांव में शुरू की जानी होती है तो तो सरकार ही क्यों ना हो बिना ग्राम सभा अनुमोदन के नही कर सकती है. पंचायती राज अधिनियम के जानकारी बताते हैं कि पेशा एक्ट के तहत जो पंचायत उपबंध अधिनियम 1996 बना और पंचायत राज अधिनियम 1993 बनाया गया. इसके पहले भी पंचायत होती थी लेकिन वह अधिनियम नहीं था. आर्टिकल 40 में ये जानकारी थी कि यदि राज्य सरकार चाहे तो पंचायतों के जरिए चुनाव करवाकर गांव का विकास कर सकती है.

आदिवासियों को सशक्त बनाने वाला नियम: रायपुर में पंचायत की व्यवस्था नियम कानून अलग हैं. सरगुजा और बस्तर में पंचायत के नियम अलग हैं. पंचायती राज और विशेष ग्राम सभा के तहत सबसे बड़ा लाभ आदिवासियों को ये मिलता है उनकी जनभागीदारी और सहभागिता से ही विकास का काम शुरु होता है. ग्राम सभा ही ये तय करती है कि आदिवासियों के हितों का संरक्षण कैसे किया जाए और उसके लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाएं. पंचायती राजअधिनियम ये कहता है की जब तक ग्राम सभा में कोरम पूरा नही होता तब तक कोई निर्णय या अनुमोदन नहीं लिया जा सकता है.

जल जंगल जमीन की लड़ाई: कोरबा में कोल ब्लॉक सर्वे का विरोध, जिलगा बरपाली के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
जल जंगल जमीन... दंतेवाड़ा के नाहडी में 7 पंचायतों के ग्रामीण एकजुट, बिना ग्राम सभा पुलिस कैंप खोलने का विरोध
केंद्र ने की जनजाति समाज को वनों पर अधिकार देने की पहल

जनमन योजना के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक

सरगुजा: सरगुजा संभाग में 8 और 9 फरवरी को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. सरगुजा कलेक्टर ने विशेष ग्राम सभा आयोजित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. पंचायतों को मजबूत और गरीबों को ताकत देने के लिए पंचायती राज अधिनियम 1993 बनाया गया था. अधिनियम का उद्देश्य था विकास के काम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और उनके हित का सर्वोपरी ध्यान रखा जाना जरूरी है.

क्या है विशेष ग्राम सभा? : पेशा के तहत जो अधिनियम बना है उसमें साल में 4 ग्राम सभा की बैठक होती है. ग्राम सभाओं के बाद यदि किसी योजना या किसी बात पर सरकार को या ग्राम सभा को उसके अनुमोदन की आवश्यकता होती है तो विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाती है. कोई भी योजना गांव में शुरू की जानी होती है तो तो सरकार ही क्यों ना हो बिना ग्राम सभा अनुमोदन के नही कर सकती है. पंचायती राज अधिनियम के जानकारी बताते हैं कि पेशा एक्ट के तहत जो पंचायत उपबंध अधिनियम 1996 बना और पंचायत राज अधिनियम 1993 बनाया गया. इसके पहले भी पंचायत होती थी लेकिन वह अधिनियम नहीं था. आर्टिकल 40 में ये जानकारी थी कि यदि राज्य सरकार चाहे तो पंचायतों के जरिए चुनाव करवाकर गांव का विकास कर सकती है.

आदिवासियों को सशक्त बनाने वाला नियम: रायपुर में पंचायत की व्यवस्था नियम कानून अलग हैं. सरगुजा और बस्तर में पंचायत के नियम अलग हैं. पंचायती राज और विशेष ग्राम सभा के तहत सबसे बड़ा लाभ आदिवासियों को ये मिलता है उनकी जनभागीदारी और सहभागिता से ही विकास का काम शुरु होता है. ग्राम सभा ही ये तय करती है कि आदिवासियों के हितों का संरक्षण कैसे किया जाए और उसके लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाएं. पंचायती राजअधिनियम ये कहता है की जब तक ग्राम सभा में कोरम पूरा नही होता तब तक कोई निर्णय या अनुमोदन नहीं लिया जा सकता है.

जल जंगल जमीन की लड़ाई: कोरबा में कोल ब्लॉक सर्वे का विरोध, जिलगा बरपाली के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
जल जंगल जमीन... दंतेवाड़ा के नाहडी में 7 पंचायतों के ग्रामीण एकजुट, बिना ग्राम सभा पुलिस कैंप खोलने का विरोध
केंद्र ने की जनजाति समाज को वनों पर अधिकार देने की पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.