ETV Bharat / bharat

ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...शेर की हो गई मौज, गर्मी में कूलर की ठंडी-ठंडी हवा का उठा रहा लुत्फ - Coolers installed in Bhiwani Zoo - COOLERS INSTALLED IN BHIWANI ZOO

Special arrangements to protect animals from heat in Bhiwani zoo : देश में गर्मी लगातार बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों से आम इंसान तो क्या जानवर भी खासे परेशान है. इस बीच जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए हरियाणा के भिवानी के चिड़ियाघर ने ख़ास पहल की है. यहां जू में रखे एनिमल्स के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने कूलर का इंतजाम किया है. साथ ही जानवरों के बाड़ों में तिरपाल लगाने के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. ऐसे में जंगल का राजा कहलाने वाला शेर यहां कूलर की ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाता हुआ नज़र आ रहा है.

Special arrangements to protect animals from heat in Bhiwani zoo of Haryana Lions are being given cold air from the cooler
शेर की हो गई मौज, गर्मी में कूलर की ठंडी-ठंडी हवा का उठा रहा लुत्फ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 6:38 PM IST

भिवानी : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आम लोगों के साथ ही परिंदों और जानवरों के लिए भी बढ़ती गर्मी घातक साबित हो रही है. इस बीच जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए भिवानी के चिड़ियाघर प्रशासन ने ख़ास इंतजाम करते हुए शेर के बाड़े के सामने कूलर लगा दिए है जिससे जंगल के राजा को गर्मी से बचाया जा सके.

शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर (ETV BHARAT)

शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर : भिवानी के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में परिंदों और जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ना केवल व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, बल्कि पानी का भी समुचित इंतज़ाम किया गया है जिससे चिड़ियाघर के जानवरों और पक्षियों को हीट स्ट्रोक से बचाया जा सके. चिड़ियाघर का प्रशासन उन्हें गर्मी के सीज़न में संतुलित भोजन और पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करा रहा है. भिवानी के जू में शेरों और भालू के लिए कूलर लगाए गए हैं. वहीं बाड़ों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. भिवानी जू के इंचार्ज सोमबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी चिड़ियाघर में सिंबा और शिवा नाम के 2 शेर हैं. इसके अलावा सुधा नाम की शेरनी और उसके साढ़े 6 महीने के दो बच्चे, 2 तेंदुए भी हैं जिन्हें गर्मी की मार से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. साथ ही इनके लिए पानी का भी इंतज़ाम किया गया है.

चिड़ियाघर के परिंदों के लिए भी ख़ास इंतज़ाम (ETV BHARAT)

चिड़ियाघर के परिंदों के लिए भी ख़ास इंतज़ाम : शेरों के अलावा चिड़ियाघर में भालू का जोड़ा, घड़ियाल, चिंकारा, ब्लैकबक, सांभर, चीतल, पैरट, उल्लू समेत परिंदों की कई प्रजातियां मौजूद है. भीषण गर्मी को देखते हुए इनके लिए भी जू में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. पक्षियों के बाड़ों में पानी के इंतज़ाम के साथ-साथ उन्हें डायरेक्ट सनलाइट से बचाने के लिए जाली वाले तिरपाल से ढांका गया है, ताकि गर्मी में उन्हें परेशानी ना हो. पक्षियों के पानी में इलेक्ट्रोलाइट और ग्लूकॉन डी मिलाकर दिए जाने की शुरूआत भी की गई है.

चिड़ियाघर घूमकर पर्यटक भी खुश (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में घुसा तेंदुआ, CCTV में तस्वीरें कैद,

ये भी पढ़ें : हिसार में खौफ हुआ खत्म, 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, लोगों ने ली चैन की सांस

ये भी पढ़ें : पर्स में करोड़ों के सांप की तस्करी, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

भिवानी : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आम लोगों के साथ ही परिंदों और जानवरों के लिए भी बढ़ती गर्मी घातक साबित हो रही है. इस बीच जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए भिवानी के चिड़ियाघर प्रशासन ने ख़ास इंतजाम करते हुए शेर के बाड़े के सामने कूलर लगा दिए है जिससे जंगल के राजा को गर्मी से बचाया जा सके.

शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर (ETV BHARAT)

शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर : भिवानी के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में परिंदों और जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ना केवल व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, बल्कि पानी का भी समुचित इंतज़ाम किया गया है जिससे चिड़ियाघर के जानवरों और पक्षियों को हीट स्ट्रोक से बचाया जा सके. चिड़ियाघर का प्रशासन उन्हें गर्मी के सीज़न में संतुलित भोजन और पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करा रहा है. भिवानी के जू में शेरों और भालू के लिए कूलर लगाए गए हैं. वहीं बाड़ों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. भिवानी जू के इंचार्ज सोमबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी चिड़ियाघर में सिंबा और शिवा नाम के 2 शेर हैं. इसके अलावा सुधा नाम की शेरनी और उसके साढ़े 6 महीने के दो बच्चे, 2 तेंदुए भी हैं जिन्हें गर्मी की मार से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. साथ ही इनके लिए पानी का भी इंतज़ाम किया गया है.

चिड़ियाघर के परिंदों के लिए भी ख़ास इंतज़ाम (ETV BHARAT)

चिड़ियाघर के परिंदों के लिए भी ख़ास इंतज़ाम : शेरों के अलावा चिड़ियाघर में भालू का जोड़ा, घड़ियाल, चिंकारा, ब्लैकबक, सांभर, चीतल, पैरट, उल्लू समेत परिंदों की कई प्रजातियां मौजूद है. भीषण गर्मी को देखते हुए इनके लिए भी जू में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. पक्षियों के बाड़ों में पानी के इंतज़ाम के साथ-साथ उन्हें डायरेक्ट सनलाइट से बचाने के लिए जाली वाले तिरपाल से ढांका गया है, ताकि गर्मी में उन्हें परेशानी ना हो. पक्षियों के पानी में इलेक्ट्रोलाइट और ग्लूकॉन डी मिलाकर दिए जाने की शुरूआत भी की गई है.

चिड़ियाघर घूमकर पर्यटक भी खुश (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में घुसा तेंदुआ, CCTV में तस्वीरें कैद,

ये भी पढ़ें : हिसार में खौफ हुआ खत्म, 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, लोगों ने ली चैन की सांस

ये भी पढ़ें : पर्स में करोड़ों के सांप की तस्करी, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.