वाराणसी: सावन अब खत्म होने वाला है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ सावन का पवित्र महीना खत्म हो जाएगा. इस बार सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. शनिवार को प्रदोष के साथ ही सावन का अंतिम शनिवार होने की वजह से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान लगा रहा है. जिसके कारण सावन सोमवार की तरह ही शनिवार को भी स्पर्श दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी, सिर्फ झांकी दर्शन ही संभव होगा. सभी तरह के पास और सुगम दर्शन व्यवस्था को भी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बंद कर दिया है, जो सोमवार तक लागू रहेगा.
मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रदोष पर्व और वीकेंड होने के साथ श्रावण के समाप्ति के निकट के कारण भारी संख्या में दर्शनार्थियों के श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने की संभावना है. इस संदर्भ में दो दिनों से जिस तरह से मंदिर प्रशासन से शनिवार और रविवार को दर्शन के लिए क्वेरीज की है, उसे देखते हुए जबरदस्त भीड़ होने का पूरा अनुमान है. इसलिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास तथा मंदिर सुरक्षा पुलिस ने सम्यक रूप से यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रावण सोमवार के समान ही प्रबंध 17 अगस्त को भी प्रभावी रहेंगे. स्पर्श दर्शन सामान्यतः बंद रहेगा तथा सुगम दर्शन के टिकट जारी नहीं किया जायेगा.
मंदिर प्रशासन में श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि दर्शन में सामान्य से अधिक समय लगने की संभावना, देर तक पंक्तिबद्ध खड़े होने की स्थिति तथा सामान्य झांकी दर्शन ही संभव हो सकेगा. इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित करें. किसी विशिष्ट व्यवस्था के लिए अनुरोध अथवा प्रयास न करें. सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं हो सकेगा.