सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसकी लाश जला डाली. हालांकि पुलिस ने ख़बर मिलते ही जलती हुई चिता से शव को बाहर निकाला और आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर डाली है.
पिता ने बेटे की पीट-पीटकर हत्या की : जानकारी के मुताबिक सोनीपत के मोहाना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि एक पिता ने अपने ही बेटे की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक ओमप्रकाश ने मोहाना निवासी रोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, लेकिन उन्हें ओमप्रकाश ने जानकारी दी थी कि रोहित की घर में सीढ़ियों से गिरने की वजह से मौत हो गई है. मोहाना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उसकी हत्या की गई है जिसके बाद पुलिस ने रोहित की डेड बॉडी को जलती हुई चिता से बाहर निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर |
ये भी पढ़ें : मेरा क्या कसूर था 'मां'...1 महीने के मासूम पर पहले ब्लेड से वार, फिर ज़मीन पर पटककर की हत्या |
जलती हुई चिता से डेड बॉडी बाहर निकाली : मोहाना थाने में तैनात एएसआई अशोक ने बताया कि उन्हें ख़बर मिली थी कि मोहना गांव में हत्या के बाद लाश का का दाह संस्कार किया जा रहा है, जिसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जलती हुई चिता से शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मृतक राहुल की उसके पिता ओम प्रकाश ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दहल जाएगा आपका दिल, प्रॉपर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला