नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में एक मकान का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में 18 लोग दब गए. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. बाकी 14 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसमें से दो की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन शाम 5.30 बजे खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को जोरदार बारिश हुई थी. उसके बाद बुधवार सुबह हादसा हो गया.
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया, ''सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में एक इमारत गिरने की सूचना मिली. करीब 25 वर्ग गज एरिया की एक पुरानी इमारत गिरी है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. 14 लोगों को बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है." स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां ने करीब 8 घंटे तक बचाव अभियान चलाया. वहीं, हादसे पर दुख जताते हुए दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा देने का ऐलान किया है.
VIDEO | " a building collapsed in karol bagh earlier today, trapping several people inside the rubble. at least 15 people have been rescued and they are being treated at the rml hospital. some people are also admitted to lady hardinge hospital. four people have lost their lives in… pic.twitter.com/lVHlk2cuf4
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
हादसे में मरने वालों का नामः हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष), मोसिन (26 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के खातानगर गांव के मूल निवासी हैं. मुकीम, मुजीब और मोसिन महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे. अमन उनसे मिलने आया था और वह इस इमारत का निवासी नहीं था. पुलिस धारा 106, 290 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हादसे पर आतिशी ने जताया दुखः करोल बाग हादसे पर आतिशी ने दुख जताया किया है. उन्होंने X पर लिखा है कि 'करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी'.
मकान का हिस्सा गिरा, इलाके में अफरा-तफरीः करोल बाग इलाके में बुधवार को एक मकान गिरने की खबर सामने आई. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका थी. बताया जा रहा है कि अचानक से मकान का एक हिस्सा भर भरा कर नीचे गिर गया. इसमें पहले 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है राहत बचाव कार्य जारी है. फायर विभाग के अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट के करीब है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. हालांकि किसी तरह की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
करोल बाग के किस इलाके की घटनाः करोल बाग में एक मकान की दीवार गिर गई. ये घटना बापा नगर इलाके की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जिस इलाके में ये घटना हुआ वहां अवैध कॉलोनियां हो सकती है. संकरी गलियां होने की वजह से रेस्क्यू के काम में देरी हो रही है. पुलिस ने ये भी बताया कि गलियां काफी छोटी हैं जिस वजह से राहत बचाव के काम में मुश्किलें आई हैं. यहां बड़े वाहनों को पहुंचाने में असुविधा भी हुई. बताया जा रहा है कि इस इमारत में 12 से 13 लोग रह रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस मकान में कई परिवार किराए पर रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक जो इमारत गिरी है वो मुश्किल से 20 गज से 22 गज जगह में बनी होगी. गौर करने वाली बात ये भी है कि कल देर शाम राजधानी दिल्ली में रिमझिम बारिश भी हुई थी. लगातार हुई बारिश के बाद कई कमजोर इमारतों के गिरनी की कई खबरें पिछले दिनों सामने आईं हैं.
#UPDATE | Rescue operation underway after a house collapsed in Karol Bagh area of Delhi. 7 persons have been rescued so far.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
It is feared that some more may be trapped. Local police along with other agencies are carrying out rescue operations: Delhi PoIice pic.twitter.com/pNHNDnA5p2
13 सितंबर 2024- नबी करीम में मकान ढहाः बारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली फायर विभाग की तरफ से बताया गया कि बिल्ला दरगाह के पास एक मकान गिरने के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि दमकल विभाग कर्मियों के पहुंचने से दो लोगों को वहां पर बचा लिया गया था जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मलवे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: DCP Central M Harsh Vardhan says, " at around 9 am, information of a building collapse was received at prasad nagar police station from the area of bapa nagar. an old building of approximately 25 square yards area has collapsed. so far, 8 persons have been rescued… https://t.co/n1SywDj5AJ pic.twitter.com/eJNxW7RxNi
— ANI (@ANI) September 18, 2024
7 सितंबर 2024-ग्रेटर नोएडा में गिरा मकानः ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में मलबे में दबे सभी लोगों को समय पर निकाल गया और किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- बारिश में गिरा सैफ अली का मकान, परिवार के सात लोग हुए घायल
ये भी पढ़ें- बारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में मकान की दीवार गिरी, एक की मौत, दो गंभीर
ये भी पढ़ें- दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर
ये भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में गिरी सरकारी स्कूल की दीवार, दो एंबुलेंस समेत कई वाहन दबे