ETV Bharat / bharat

नेपाल सीमा के पास SSB जवान पर हमला, हवाई फायरिंग, दोनों देशों के अधिकारी पहुंचे - SMUGGLERS ATTACKED SSB JAWAN

बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान ने तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने हमला कर दिया.

Etv Bharat
तस्करों का एसएसबी जवान पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 10:12 PM IST

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर अंतराष्ट्रीय तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने एक तस्कर को रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान पर हमला बोल दिया. तस्करों के बीच फंसे एसएसबी जवान को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

तस्कर और SSB जवानों के बीच झड़प : घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल के नजदीक प्रेम नगर के पिलर संख्या 390 के पास घटी है. मिली जानकारी अनुसार कुछ तस्कर नेपाल की ओर से सामान तस्करी करके भारतीय परिक्षेत्र में ला रहे थे. ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान नवीन कुमार ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद तस्करों ने शोर मचाकर आसपास के अन्य तस्करों को बुला लिया. सभी तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान नवीन कुमार पर हमला कर दिया.

Smugglers Dragged SSB Jawan
तस्करों का एसएसबी जवान पर हमला (ETV Bharat)

तस्करों ने SSB जवान को खींचा : गाली देते हुए तस्कर उन्हें खींच कर नो मैंस लैंड तक ले गए. तस्करों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने का प्रयास किया. तभी जवान ने अपने हथियार से आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग के बाद सभी तस्कर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. तस्करों के हमले में एसएसबी जवान नवीन कुमार की वर्दी फट गई है. वहीं जवान को हल्की चोट आई है. हवाई फायरिंग के बाद बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Smugglers Dragged SSB Jawan
दोनों देशों के अधिकारी पहुंचे (ETV Bharat)

रक्सौल बॉर्डर पर हुई झड़प, हवाई फायरिंग : नेपाल के आर्म्ड फोर्स, क्राइम ब्रांच, एसएसबी कमांडेंट एवं जिला पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस सबंध में एसएसबी के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि ''तस्करी रोकने के दौरान एसएसबी जवान के साथ तस्करों ने मारपीट की है. आत्मरक्षा में जवान ने फायरिंग की. घटना में शामिल तस्करों के गिरोह की पहचान की जा रही है.''

पहले भी हुए हैं हमले : बता दें कि 2 अक्टूबर को कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने एक एसएसबी जवान की लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिटाई कर दी थी. गंभीर रूप से जख्मी जवान का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है. घटना को लेकर एसएसबी कुंडवाचैनपुर कैंप के सहायक कमांडेंट अमित सोनी के लिखित बयान पर छह नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. जख्मी जवान अरुण कुमार सिंह एसएसबी बैरगनिया कैंप में पोस्टेड हैं.

ये भी पढ़ें-

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर अंतराष्ट्रीय तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने एक तस्कर को रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान पर हमला बोल दिया. तस्करों के बीच फंसे एसएसबी जवान को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

तस्कर और SSB जवानों के बीच झड़प : घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल के नजदीक प्रेम नगर के पिलर संख्या 390 के पास घटी है. मिली जानकारी अनुसार कुछ तस्कर नेपाल की ओर से सामान तस्करी करके भारतीय परिक्षेत्र में ला रहे थे. ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान नवीन कुमार ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद तस्करों ने शोर मचाकर आसपास के अन्य तस्करों को बुला लिया. सभी तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान नवीन कुमार पर हमला कर दिया.

Smugglers Dragged SSB Jawan
तस्करों का एसएसबी जवान पर हमला (ETV Bharat)

तस्करों ने SSB जवान को खींचा : गाली देते हुए तस्कर उन्हें खींच कर नो मैंस लैंड तक ले गए. तस्करों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने का प्रयास किया. तभी जवान ने अपने हथियार से आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग के बाद सभी तस्कर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. तस्करों के हमले में एसएसबी जवान नवीन कुमार की वर्दी फट गई है. वहीं जवान को हल्की चोट आई है. हवाई फायरिंग के बाद बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Smugglers Dragged SSB Jawan
दोनों देशों के अधिकारी पहुंचे (ETV Bharat)

रक्सौल बॉर्डर पर हुई झड़प, हवाई फायरिंग : नेपाल के आर्म्ड फोर्स, क्राइम ब्रांच, एसएसबी कमांडेंट एवं जिला पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस सबंध में एसएसबी के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि ''तस्करी रोकने के दौरान एसएसबी जवान के साथ तस्करों ने मारपीट की है. आत्मरक्षा में जवान ने फायरिंग की. घटना में शामिल तस्करों के गिरोह की पहचान की जा रही है.''

पहले भी हुए हैं हमले : बता दें कि 2 अक्टूबर को कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने एक एसएसबी जवान की लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिटाई कर दी थी. गंभीर रूप से जख्मी जवान का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है. घटना को लेकर एसएसबी कुंडवाचैनपुर कैंप के सहायक कमांडेंट अमित सोनी के लिखित बयान पर छह नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. जख्मी जवान अरुण कुमार सिंह एसएसबी बैरगनिया कैंप में पोस्टेड हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.