उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में इजराइल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में लोग "इजराइल तू बर्बाद होगा" के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसी मामले पर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. 35 सेकंड के इस वीडियो में पहले सुनाई दे रहा है कि "रहनुमा रहनुमा, मुस्तफा मुस्तफा, नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर, हिंदुस्तान जिंदाबाद." लेकिन इसी के बाद "इजराइल तू बर्बाद होगा, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह" जैसे नारे लगाए जा रहे हैं.
कार्रवाई की मांग
उज्जैन जिले के उन्हेंल में हिन्दू संगठन ने पुलिस को एक ज्ञापन और वीडियो क्लिप सौंपकर बताया कि 11 अप्रैल को मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा कस्बा उन्हेंल में शहर काजी के दफ्तर के सामने सैकड़ों की भीड़ के रूप मे एकत्रित होकर देश विरोधी नारे एवं हिन्दू विरोधी नारे लगाये गये हैं. ये घटना दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच की बताई गई है. जिसके वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं. जिसमें युवाओं की भीड़ आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे लगा रहे हैं. जिनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो ये लोग आगामी भविष्य में भी धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं देश विरोधी गतिविधियां संचालित करेंगे.
हिंदू संगठनों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
थाना उन्हेंल पुलिस को हिन्दू सेना रक्षा दल गौरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने टीम के साथ ज्ञापन दिया है. उन्होंने मांग की है कि नारेबाजी करने वालों को चिन्हित कर FIR दर्ज की जाए व गिरफ्तारी भी की जाए. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो धरना प्रदर्शन हमारे द्वारा किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में पुलिस ने आरोपी को बीच चौराहे पर दी 'खौफनाक' सजा, जानिए क्या है पूरा मामला जूते चटवाए, सिर पर रखवाए और फिर डंडे से पीटा, उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वायरल वीडियो |
एसपी ने कही जांच की बात
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ''वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. वीडियो का ट्रांसलेशन करवाया जा रहा है. फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं होगा क्योंकि मामला अभी जांच में है. अगर वीडियो में जो संगठन द्वारा आरोप लगाए गए हैं वह सही पाए जाते हैं, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वीडियो की जांच जारी है. उन्हेंल तहसील में स्थिति एकदम सामान्य है. एडिशनल एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव व टीम मौके पर मौजूद है''.