कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक निजी बस में आग लग जाने से एक यात्री की जलकर मौत हो गई. हादसे में छह अन्य यात्री बाल-बाल बच गए.
बताया जा रहा है कि कोल्हापुर में गोकुल शिरगांव और उजलाईवाड़ी के बीच मयूर पेट्रोल पंप पर शनिवार रात करीब एक बजे बस के इंजन में अचानक आग लग गई. जिस समय बस में आग लगी, उस समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे. सूत्रों ने बताया कि बस के इंजन में आग लगते देख चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. हंगामे के बीच बस में सवार यात्री भी बस से उतर गए. हालांकि, दुर्घटना के समय सो रहा एक यात्री बस के अंदर ही फंस गया और आग में जलकर उसकी मौत हो गई.
यात्री को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी काफी मशक्कत के बाद उसे नहीं बचा सके, क्योंकि भीषण आग और धुएं के गुबार के कारण बचाव कार्य में बाधा पैदा हो गई. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर गोकुल शिरगांव पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कोल्हापुर नगर निगम के दमकल को बुलाया. दमकल भी काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सका.
आग लगने की घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी थी. पुलिस बस के फरार चालक और उसके कंडक्टर की तलाश कर रही है तथा आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल