ETV Bharat / bharat

बस्तर में लगा नक्सलियों को तगड़ा धक्का, बीजापुर से 16 हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार - Sixteen Hardcore Naxalites arrested - SIXTEEN HARDCORE NAXALITES ARRESTED

बीजापुर में माओवादियों को एक बार फिर तगड़ा झटका जवानों ने दिया है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों को धरदबोचा है. पकड़े गए नक्सली में बम और आईईडी लगाने वाले एक्सपर्ट नक्सली भी शामिल हैं.

Sixteen Hardcore Naxalites arrested
बम और विस्फोटक लगाने में हैं एक्सपर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 7:48 PM IST

Updated : May 30, 2024, 7:56 PM IST

बीजापुर: सर्चिंग के दौरान अलग अलग थाना इलाकों से जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादी बीजापुर के इलाकों में सक्रिय थे. पुलिस के मुताबिक बीजापुर के गोरना पड़ियापारा इलाके में आम दिनों की तरह जवान सर्चिंग पर निकले. जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने जब माओवादियों को ललकारा तो वो मौके से भागने लगे. जवानों ने पीछा कर सभी 11 नक्सलियों को धरदबोचा.

बम और विस्फोटक लगाने में हैं एक्सपर्ट (ETV Bharat)

16 नक्सली गिरफ्तार: गोरना पड़ियापारा से जहां 11 माओवादी पकड़े गए वहीं भुसापुर के जंगलों से जवानों ने जनमिलिशिया के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए पांच जनमिलिशिया के सदस्य आईईडी लगाने और विस्फोटकों को बनाने में माहिर हैं. उसूर थाना इलाके के भुसापुर जंगल में जवान सर्चिंग के लिए गए थे. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में संदिग्ध रूप से पांच लोग नजर आए. फोर्स को देखते हुए पांच लोग भागने लगे. कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने सभी को दबोच लिया. पकड़े गए सभी माओवादियों से पूछताछ की जा रही है.

''बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल 16 माओवादी पकड़े गए हैं. पकड़े गए सभी माओवादी बीजापुर के अलग अलग इलाकों में कई सालों से सक्रिय रहे. पकड़े गए कई माओवादियों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मामले भी दर्ज हैं''. - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को भारी सफलता मिल रहा है. बड़ी संख्या में माओवादी सर्चिंग के दौरान पकड़े जा रहे हैं. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम योजना के तहत बड़ी संख्या में नक्सली सरकार की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार भी छोड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
बस्तर में लाल आतंक को बड़ा झटका, आईईडी ब्लास्ट के बाद दंतेवाड़ा में 15 नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर से दो माओवादी पकड़े गए - Action On Maoists In Bastar
ETV Bharat EXCLUSIVE अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, ऑपरेशन जल शक्ति का बड़ा असर - Rekawaya Police Naxal Encounter

बीजापुर: सर्चिंग के दौरान अलग अलग थाना इलाकों से जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादी बीजापुर के इलाकों में सक्रिय थे. पुलिस के मुताबिक बीजापुर के गोरना पड़ियापारा इलाके में आम दिनों की तरह जवान सर्चिंग पर निकले. जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने जब माओवादियों को ललकारा तो वो मौके से भागने लगे. जवानों ने पीछा कर सभी 11 नक्सलियों को धरदबोचा.

बम और विस्फोटक लगाने में हैं एक्सपर्ट (ETV Bharat)

16 नक्सली गिरफ्तार: गोरना पड़ियापारा से जहां 11 माओवादी पकड़े गए वहीं भुसापुर के जंगलों से जवानों ने जनमिलिशिया के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए पांच जनमिलिशिया के सदस्य आईईडी लगाने और विस्फोटकों को बनाने में माहिर हैं. उसूर थाना इलाके के भुसापुर जंगल में जवान सर्चिंग के लिए गए थे. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में संदिग्ध रूप से पांच लोग नजर आए. फोर्स को देखते हुए पांच लोग भागने लगे. कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने सभी को दबोच लिया. पकड़े गए सभी माओवादियों से पूछताछ की जा रही है.

''बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल 16 माओवादी पकड़े गए हैं. पकड़े गए सभी माओवादी बीजापुर के अलग अलग इलाकों में कई सालों से सक्रिय रहे. पकड़े गए कई माओवादियों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मामले भी दर्ज हैं''. - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को भारी सफलता मिल रहा है. बड़ी संख्या में माओवादी सर्चिंग के दौरान पकड़े जा रहे हैं. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम योजना के तहत बड़ी संख्या में नक्सली सरकार की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार भी छोड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
बस्तर में लाल आतंक को बड़ा झटका, आईईडी ब्लास्ट के बाद दंतेवाड़ा में 15 नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर से दो माओवादी पकड़े गए - Action On Maoists In Bastar
ETV Bharat EXCLUSIVE अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, ऑपरेशन जल शक्ति का बड़ा असर - Rekawaya Police Naxal Encounter
Last Updated : May 30, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.