बीजापुर: सर्चिंग के दौरान अलग अलग थाना इलाकों से जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादी बीजापुर के इलाकों में सक्रिय थे. पुलिस के मुताबिक बीजापुर के गोरना पड़ियापारा इलाके में आम दिनों की तरह जवान सर्चिंग पर निकले. जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने जब माओवादियों को ललकारा तो वो मौके से भागने लगे. जवानों ने पीछा कर सभी 11 नक्सलियों को धरदबोचा.
16 नक्सली गिरफ्तार: गोरना पड़ियापारा से जहां 11 माओवादी पकड़े गए वहीं भुसापुर के जंगलों से जवानों ने जनमिलिशिया के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए पांच जनमिलिशिया के सदस्य आईईडी लगाने और विस्फोटकों को बनाने में माहिर हैं. उसूर थाना इलाके के भुसापुर जंगल में जवान सर्चिंग के लिए गए थे. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में संदिग्ध रूप से पांच लोग नजर आए. फोर्स को देखते हुए पांच लोग भागने लगे. कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने सभी को दबोच लिया. पकड़े गए सभी माओवादियों से पूछताछ की जा रही है.
''बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल 16 माओवादी पकड़े गए हैं. पकड़े गए सभी माओवादी बीजापुर के अलग अलग इलाकों में कई सालों से सक्रिय रहे. पकड़े गए कई माओवादियों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मामले भी दर्ज हैं''. - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर
बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को भारी सफलता मिल रहा है. बड़ी संख्या में माओवादी सर्चिंग के दौरान पकड़े जा रहे हैं. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम योजना के तहत बड़ी संख्या में नक्सली सरकार की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार भी छोड़ रहे हैं.