गंजाम: ओडिशा के गंजाम जिले के खलीकोट में पोस्टर विवाद पर हुई हिंसा और इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की हुई मौत के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी. एसआईटी को 30 दिनों के अंदर आरोप पत्र दाखिल करने और इसमें शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके शर्मा को छत्रपुर में कैंप करने के लिए नियुक्त किया गया है. वह इस मामले की जांच की निगरानी करेंगे और इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करेंगे.
ओडिशा के खलीकोट में पोस्टर लगाने को लेकर विवाद
खलीकोट में चुनाव पूर्व हिंसा के मद्देनजर, आरके शर्मा, आईपीएस, एडीजीपी मुख्यालय, मतदान के दौरान गंजाम जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए 17 से 21 मई 2024 तक छत्रपुर में डेरा डालेंगे.ओडिशा के गंजाम जिले के खलीकोट ब्लॉक स्थित श्रीकृष्णशरणपुर गांव में बुधवार की रात बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले और एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले में बीजेपी नेता राम पाहाना के बेटे दिलीप कुमार पाहना गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बीजेपी-बीजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़े
बता दें कि, बीजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प एक उम्मीदवार के पोस्टर लगाने को लेकर हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने धारदार हथियार निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया. बता दें कि, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर इस घटना का जिक्र किया. मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, लोकतंत्र में हिसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ें ये खबर: ओडिशा के गंजाम में BJP-BJD कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, भाजपा कार्यकर्ता की मौत, 8 गिरफ्तार