हरिद्वार: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई है. गुरुवार शाम ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आज अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता से बातचीत की. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए उनकी बहन रंजना ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के दबाव बावजूद भी दिल्ली की जनता की लगातार सेवा करते हैं. बता देें कि, रंजना हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहती हैं लेकिन वो फिलहाल दिल्ली में हैं.
ताजा घटे घटनाक्रम के बाद ईटीवी भारत ने अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो पिछले दिन 10 दिनों से दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में अपनी माता जी के साथ हैं. कल (21 मार्च को) गिरफ्तारी से पहले अरविंद केजरीवाल अपनी मां से मिले थे. 5 मिनट उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान उनके भाई ने उन्हें मां का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सौंपी.
अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता ने कहा, 'मेरा भाई कभी भी किसी भी तरह का घोटाला नहीं कर सकता. उन्होंने राजनीति देश की जनता की सेवा करने के लिए चुनी है. यह सच देश की जनता जानती है, इसलिए मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच होंगे. सच जल्द ही लोगों के सामने आएगा'.
अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता ने बताया जब भी उनकी अरविंद केजरीवाल से बातचीत हुआ करती थी तो वो कहते थे कि यह सरकार देश में लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. तानाशाही लाना चाहती है, जो इस देश के लिए सही नहीं है. इसलिए ईडी का सहारा लेकर यह सरकार विरोध करने वालों पर कार्रवाई करती है.
शाम को केजरीवाल से मिलेगा परिवार: रंजना गुप्ता ने बताया आज शाम को उनकी भाभी और परिवार के कई लोग अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद किस तरह से आगे कार्य करना है इस पर विचार किया जाएगा.
विपक्ष खत्म करना चाहती है मोदी सरकार: रंजना गुप्ता ने कहा यह सरकार अन्य देशों की तरह भारत देश में भी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. इन्हें लगता है विपक्ष को जेल में डाल देने से विपक्ष खत्म हो जाएगा. इससे उन्हें चुनाव में जीत मिल जाएगी.
क्या है दिल्ली शराब नीति घोटाला विवाद:दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए. हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली की आबकारी नीति में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता (पिछले सप्ताह गिरफ्तार) समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने साजिश रची थी. व्यवसायी सरथ रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और के कविता वाले एक साउथ ग्रुप को नई उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के तहत दिल्ली में 32 में से नौ जोन मिले. यानी कुल मिलाकर पूरी दिल्ली में 849 दुकानें खोली जानी थी.
केजरीवाल सरकार की इस नई नीति के तहत शराब की सभी दुकानों का प्राइवटाइजेशन कर दिया गया. इससे पहले 60 फीसदी दुकानें सरकारी और बाकी की 40 फीसदी प्राइवेट थीं. नई नीति के अनुसार सभी 100 फीसदी दुकानें प्राइवेट हो गईं. इस नीति को लागू करने के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क था कि इससे करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का राजस्व लाभ मिलेगा.
ED अब तक 16 आरोपियों को कर चुकी गिरफ़्तार
- विजय नायर
- अभिषेक बोइनपल्ली
- समीर महेंद्रू
- पी सरथ चंद्रा
- बिनोय बाबू
- अमित अरोड़ा
- गौतम मल्होत्रा
- राघव मंगुटा
- राजेश जोशी
- अमन ढाल
- अरुण पिल्लई
- मनीष सिसोदिया
- दिनेश अरोड़ा
- संजय सिंह
- के. कविता
- अरविंद केजरीवाल