इंफाल: मणिपुर कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन (CAF and PD) के निदेशक के आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं. हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 10.30 बजे इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में हुई.
घटना को लेकर सीएएफ और पीडी के निदेशक रॉबर्टसन असीम ने गुरुवार सुबह मीडिया को बताया कि उनकी किसी व्यक्ति या संगठन के साथ कोई दुश्मनी नहीं है औऱ न ही उन्हें किसी ने किसी तरह कि वॉर्निंग दी. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी उलझन में हूं कि हमला क्यों और किसने किया?
करीब 4-5 राउंड गोलियां चलाईं
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो लोग पिशुम निंगोम लीराक के पूर्वी हिस्से से आए और डायरेक्टर के घर पर करीब 4-5 राउंड गोलियां चलाईं. घटना के बाद दोनों तेजी से भाग निकले.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि इस हमले में घर के बाहर खड़ी एक सफेद ऑल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर 4-5 गोलियों के निशान हैं. पुलिस ने आगे कहा कि सिंगजामेई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 12वीं मणिपुर विधानसभा के आगामी सत्र में भाग लेने के लिए 10 कुकी-जो विधायकों को आमंत्रित किया. सिंह का यह बयान गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘लाभ वितरण एवं पुस्तक विमोचन’ कार्यक्रम के दौरान आया था.