ETV Bharat / bharat

कोरबा में वॉइस रिकॉर्डिंग से ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला, पुलिस ने केस किया दर्ज - Shocking case of triple talaq

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:28 PM IST

कोरबा में ट्रिपल तलाक का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां वाइस रिकॉर्डिंग के जरिए एक शख्स ने अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दिया है. तीन तलाक को लेकर कानून बन चुका है अब इस पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

SHOCKING CASE OF TRIPLE TALAQ
ऊर्जाधानी कोरबा में ट्रिपल तलाक
वॉइस रिकॉर्डिंग से ट्रिपल तलाक

कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में ट्रिपल तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर और जानकर हर कोई हैरान है. यहां सिविल लाइन के काशीनगर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए ट्रिपल तलाक दिया है. अब इस केस में पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित महिला बीते एक साल से अपने मायके में रह रही है.

एक महीने पहले दिया तलाक: पीड़ित महिला का निकाह एक साल पहले ओडिशा कटक के सैयद अफजल से हुआ था. वह फिलहाल अपनी दस साल की बेटी के साथ मायके में रह रही थी. एक महीने पहले अफजल ने अपनी पत्नी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर तीन तलाक दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत कोरबा सिविल लाइन थाने में 19 अप्रैल को की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुस्लिम विवाह पर अधिकार सुरक्षा अधिनियम 2019 (Muslim Women Protection of Rights on Marriage Act 2019) की धारा के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है.

दस साल पहले हुई थी युवती की शादी: यह पूरी घटना कोरबा शहर से जुड़ी हुई है. यहां काशीनगर की रहने वाली एक युवती का निकाह 17 अप्रैल 2013 को सैय्यद अफजल बारी के साथ कोरबा में हुआ था. निकाह के बाद युवती अपने पति के घर कटक ओडिशा मोहम्मदपुर चली गई थी. निकाह के पहले से ही अफजल शराब पीने का आदि था.इसकी जानकारी युवती या उसके परिवार को नहीं थी. ससुराल में युवती को अफजल प्रताड़ित करने लगा. शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता था. इसकी वजह से तंग आकर युवती ने अपने पति का विरोध किया और वह मायके आ गई. बीते एक साल से वह कोरबा में अपने मायके में रह रही है. पति को कई बार फोन करने के बाद भी वह उसे लेने नहीं आ रहा है. अब उसने एक महीने पहले महिला को तलाक दे दिया. शादी से एक 10 साल की बेटी भी है. 10 साल की बेटी के साथ पीड़िता अपने मायके में रहती है.

"मामला सिविल लाइन थाना का है. काशीनगर निवासी महिला के पति सैय्यद अफजल ने फोन पर वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक दिया है. महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ओडिशा के कटक का रहने वाला है. इस केस में विवेचना की जा रही है. नियमों के तहत ठोस कार्रवाई की जाएगी": यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी

शादी को बचाने की भी की जा रही कोशिश: इस केस में पुलिस का कहना है कि शादी को बचाने की कोशिश की जा रही है. एक महीने पहले अफजल ने वॉइस रिकॉर्डिंग को भेजकर ट्रिपल तलाक दिया है. इसके पहले भी पीड़िता और उसके ससुराल वालों की बैठकें कराई जा चुकी है. इसमें सैय्यद ने पत्नी को आश्वासन दिया कि अभी वह अपने मायके चली जाए, तीन माह बाद वह उसे वापस घर ले आएगा. लेकिन पूरा साल गुजरने के बाद भी सैय्यद अपनी पत्नी को लेने कोरबा नहीं आया है.

Muzaffarpur Triple Talaq: शौहर ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक, पति के दूसरे अफेयर से परेशान थी बीवी

Husband Divorces Wife Because Of Dry Skin: बीवी की स्किन रहती थी खुश्क तो शौहर ने दे दिया तलाक!

Triple Talaq Case: बेटी के जन्म से पिता नाराज, पत्नी को बोला "तलाक,तलाक, तलाक", प्रकरण दर्ज

वॉइस रिकॉर्डिंग से ट्रिपल तलाक

कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में ट्रिपल तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर और जानकर हर कोई हैरान है. यहां सिविल लाइन के काशीनगर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए ट्रिपल तलाक दिया है. अब इस केस में पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित महिला बीते एक साल से अपने मायके में रह रही है.

एक महीने पहले दिया तलाक: पीड़ित महिला का निकाह एक साल पहले ओडिशा कटक के सैयद अफजल से हुआ था. वह फिलहाल अपनी दस साल की बेटी के साथ मायके में रह रही थी. एक महीने पहले अफजल ने अपनी पत्नी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर तीन तलाक दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत कोरबा सिविल लाइन थाने में 19 अप्रैल को की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुस्लिम विवाह पर अधिकार सुरक्षा अधिनियम 2019 (Muslim Women Protection of Rights on Marriage Act 2019) की धारा के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है.

दस साल पहले हुई थी युवती की शादी: यह पूरी घटना कोरबा शहर से जुड़ी हुई है. यहां काशीनगर की रहने वाली एक युवती का निकाह 17 अप्रैल 2013 को सैय्यद अफजल बारी के साथ कोरबा में हुआ था. निकाह के बाद युवती अपने पति के घर कटक ओडिशा मोहम्मदपुर चली गई थी. निकाह के पहले से ही अफजल शराब पीने का आदि था.इसकी जानकारी युवती या उसके परिवार को नहीं थी. ससुराल में युवती को अफजल प्रताड़ित करने लगा. शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता था. इसकी वजह से तंग आकर युवती ने अपने पति का विरोध किया और वह मायके आ गई. बीते एक साल से वह कोरबा में अपने मायके में रह रही है. पति को कई बार फोन करने के बाद भी वह उसे लेने नहीं आ रहा है. अब उसने एक महीने पहले महिला को तलाक दे दिया. शादी से एक 10 साल की बेटी भी है. 10 साल की बेटी के साथ पीड़िता अपने मायके में रहती है.

"मामला सिविल लाइन थाना का है. काशीनगर निवासी महिला के पति सैय्यद अफजल ने फोन पर वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक दिया है. महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ओडिशा के कटक का रहने वाला है. इस केस में विवेचना की जा रही है. नियमों के तहत ठोस कार्रवाई की जाएगी": यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी

शादी को बचाने की भी की जा रही कोशिश: इस केस में पुलिस का कहना है कि शादी को बचाने की कोशिश की जा रही है. एक महीने पहले अफजल ने वॉइस रिकॉर्डिंग को भेजकर ट्रिपल तलाक दिया है. इसके पहले भी पीड़िता और उसके ससुराल वालों की बैठकें कराई जा चुकी है. इसमें सैय्यद ने पत्नी को आश्वासन दिया कि अभी वह अपने मायके चली जाए, तीन माह बाद वह उसे वापस घर ले आएगा. लेकिन पूरा साल गुजरने के बाद भी सैय्यद अपनी पत्नी को लेने कोरबा नहीं आया है.

Muzaffarpur Triple Talaq: शौहर ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक, पति के दूसरे अफेयर से परेशान थी बीवी

Husband Divorces Wife Because Of Dry Skin: बीवी की स्किन रहती थी खुश्क तो शौहर ने दे दिया तलाक!

Triple Talaq Case: बेटी के जन्म से पिता नाराज, पत्नी को बोला "तलाक,तलाक, तलाक", प्रकरण दर्ज

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.