ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे-सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद संजय सिंह का कहा- मोदी-शाह तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे लड़ाई - Uddhav Thackeray in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 1:49 PM IST

Uddhav Thackeray met with Sunita Kejriwal: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पहली बार ठाकरे सुनीता केजरीवाल से मिले हैं. इस दौरान उनके साथ संजय सिंह और राघव चड्ढ़ा भी मौजूद रहे.

Uddhav Thackeray meeting Sunita Kejriwal
उद्धव ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल के माता पिता भी मौजूद रहे. इस मुलाकात में सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद यह पहला अवसर है जब उद्धव ठाकरे खास तौर से सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली आए हैं और बीते दो दिनों में उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को कई मायनों में देखा जा रहा है.

मुलाकात के बाद सांसद संजय सिंह ने कहा

सांसद संजय सिंह ने कहा 'जो तानाशाही इस वक्त चल रही है, उस पर बातचीत हुई, निश्चित रूप से विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई और ईडी को हथियारे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए हम सब मिलकर इस सरकार से लड़ेंगे, मोदी-शाह की तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. मुश्किल समय में हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं ये विश्वास उद्धव ठाकरे जी ने सुनीता भाभी को दिलाया है'.

वहीं विनेश फोगाट पर संजय सिंह ने कहा कि विनेश एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं उन्हें साजिश के तहत गोल्ड लाने से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने सवाल पूछा कि अचानक फाइनल से पहले वजन बढ़ा दिखाकर क्यों डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ये 144 करोड़ भारतीयों की भावना पर चोट है. भारतीयों के सपनों को चकनाचूर कर दिया और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई प्रयास नहीं किया.

केजरीवाल के साथ उद्धव ठाकरे के रहे हैं मधुर संबंध
उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच शुरू से ही बेहतर संबंध रहे हैं. दिल्ली से संबंधित कई मुद्दों पर जब भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन और सलाह की जरूरत महसूस हुई, अरविंद केजरीवाल मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे से जरूर मिलते थे. यहां तक कि लोकसभा चुनाव के लिए बने इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच सियासी समीकरण से कार्यकर्ताओं में अलग संदेश देने की कोशिश की जाती रही.

महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP
इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हरियाणा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. महाराष्ट्र की राज्य इकाई में आम आदमी पार्टी के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हो चुका है. लेकिन आज उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल के बीच होने वाली मुलाकात में संभावना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी उनके बीच कोई नई चर्चा हो.

मंगलवार को दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे
बता दें कि उद्धव ठाकरे तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम वे महाराष्ट्र वापस लौट जाएंगे. इस बीच उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी के नेताओं से भी मुलाकात की है. दिल्ली में मौजूद उद्धव ठाकरे ने वर्तमान में चल रहे बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा था कि जनता सर्वोच्च है और सरकारों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सुनीता केजरीवाल ने दी AAP की 5 गारंटी, मोहल्ला क्लीनिक पर दिया

ये भी पढ़ें- क्या आप केजरीवाल को फिर से गिरफ्तार करने जा रहे हैं ? दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से पूछा सवाल

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल के माता पिता भी मौजूद रहे. इस मुलाकात में सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद यह पहला अवसर है जब उद्धव ठाकरे खास तौर से सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली आए हैं और बीते दो दिनों में उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को कई मायनों में देखा जा रहा है.

मुलाकात के बाद सांसद संजय सिंह ने कहा

सांसद संजय सिंह ने कहा 'जो तानाशाही इस वक्त चल रही है, उस पर बातचीत हुई, निश्चित रूप से विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई और ईडी को हथियारे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए हम सब मिलकर इस सरकार से लड़ेंगे, मोदी-शाह की तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. मुश्किल समय में हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं ये विश्वास उद्धव ठाकरे जी ने सुनीता भाभी को दिलाया है'.

वहीं विनेश फोगाट पर संजय सिंह ने कहा कि विनेश एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं उन्हें साजिश के तहत गोल्ड लाने से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने सवाल पूछा कि अचानक फाइनल से पहले वजन बढ़ा दिखाकर क्यों डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ये 144 करोड़ भारतीयों की भावना पर चोट है. भारतीयों के सपनों को चकनाचूर कर दिया और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई प्रयास नहीं किया.

केजरीवाल के साथ उद्धव ठाकरे के रहे हैं मधुर संबंध
उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच शुरू से ही बेहतर संबंध रहे हैं. दिल्ली से संबंधित कई मुद्दों पर जब भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन और सलाह की जरूरत महसूस हुई, अरविंद केजरीवाल मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे से जरूर मिलते थे. यहां तक कि लोकसभा चुनाव के लिए बने इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच सियासी समीकरण से कार्यकर्ताओं में अलग संदेश देने की कोशिश की जाती रही.

महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP
इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हरियाणा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. महाराष्ट्र की राज्य इकाई में आम आदमी पार्टी के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हो चुका है. लेकिन आज उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल के बीच होने वाली मुलाकात में संभावना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी उनके बीच कोई नई चर्चा हो.

मंगलवार को दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे
बता दें कि उद्धव ठाकरे तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम वे महाराष्ट्र वापस लौट जाएंगे. इस बीच उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी के नेताओं से भी मुलाकात की है. दिल्ली में मौजूद उद्धव ठाकरे ने वर्तमान में चल रहे बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा था कि जनता सर्वोच्च है और सरकारों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सुनीता केजरीवाल ने दी AAP की 5 गारंटी, मोहल्ला क्लीनिक पर दिया

ये भी पढ़ें- क्या आप केजरीवाल को फिर से गिरफ्तार करने जा रहे हैं ? दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से पूछा सवाल

Last Updated : Aug 8, 2024, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.