रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पहुंचे भाजपा के सह प्रभारी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वोट के लिए षड्यंत्र किया. जिसके कारण कई युवाओं की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी की आस लगाए उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ के दौरान 12 युवाओं की जान चली गई, यह कोई दुर्घटना नहीं है, ये हत्याएं हैं जो वोट के लालच में की गई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड के युवा सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे.
हेमंत सोरेन जी ने वोट के लालच में बिना उचित व्यवस्थाओं के नौजवानों को बहलाने के लिए षड्यंत्र रचने का पाप किया। उन्हें 10-10 किलोमीटर दौड़ाया। जिसके कारण कई नौजवानों की जान चली गई। ये हादसा नहीं, वोट के लालच में की गईं हत्याएं हैं। झारखंड का नौजवान कभी भी इस सरकार को माफ नहीं… pic.twitter.com/yqG4Q7DE1m
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 8, 2024
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सर्विस प्लेन से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से शिवराज सिंह चौहान सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
वहीं पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव प्रभारी राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहन चर्चा करेंगे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा नेता कहां से चुनाव लड़ना चाहता है और इसके पीछे क्या वजह है.
विधानसभा चुनाव में भाजपा को होगा फायद- बिरंची नारायण
विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक और विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उनके विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा के बार-बार झारखंड आने से विधानसभा चुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से फायदा होगा और राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनेगी. बिरंची नारायण ने कहा कि जहां एक ओर हमारे प्रभारी को संगठन और सरकार चलाने का लंबा अनुभव है, वहीं दूसरी ओर सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा एक तेजतर्रार नेता हैं और उनके आने मात्र से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें:
भाजपा ने उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ मामले में फैलाया भ्रम : झामुमो - Excise constable recruitment