गोंडा: जिले में गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन ने अपने दौरे के दूसरे दिन अपने पैतृक निवास पर जनता से मुलाकात की. मनकापुर कोट में मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जनता दर्शन कर समस्याओं का निस्तारण किया. जनता दर्शन के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने ओमान में शिप डूबने पर कहा कि नाविकों का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस आपरेशन में 8 भारतीय नाविकों को बचाया गया है. वहीं, एक का शव समुद्र में मिला है बाकी नाविकों को तलाशा जा रहा है. हमारी भारतीय नौसेना, सरकार और ओमान सरकार इस पर मिलकर काम कर रही है.
वहीं, जम्मू के डोडा में हुए आतंकी हमले पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा, कि आतंकियों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. विपक्ष के देश विरोधी बयानों से जम्मू का माहौल बदला है. मंत्री ने कहा कि धारा 370 हटाने के बयानों के चलते आतंकियों को बल मिला है इसलिए इस तरह की घटनाएं हों रही है. जम्मू में होने वाले चुनाव के चलते विपक्ष साजिश कर रहा है. लोकसभा के गठन के बाद लगातार गलत कोशिश हो रही है. विपक्ष की बातों से आतंकियों की गतिविधि बढ़ी है. देश के सामने ऐसी घटनाएं बड़ा सवाल खड़ा करती है.
यह भी पढ़े-पीड़ित संतोष कोरी के परिजनों से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, 15 हजार रुपये दिये