हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता विधेयक प्रस्ताव पास होने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सायरा बानो ने यूसीसी को उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है. साथ ही इसके फायदे भी बताए हैं.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष और मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो ने कहा कि यूसीसी आ जाने से सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को फायदा होने वाला है. जिस तरह से मुस्लिम समाज में तलाक और हलाला जैसी कई कुरीतियां हैं, वो सभी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक देश और एक कानून होना जरूरी है. समान नागरिक संहिता लागू होने से समाज में बुराइयां खत्म होगी.
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर मुस्लिम महिलाओं में भी खुशी की लहर है. मुस्लिम महिलाओं को कई मामले में अधिकार नहीं मिल पाता है, लेकिन इस बिल के आने से महिलाओं को उनका अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं कि इस तरह के कानूनी लाकर लोगों में समान अधिकार दिलाने का काम किया है.
सायरा बानो ने कहा की शादी का रजिस्ट्रेशन होने से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा. जहां कई बार देखने को मिलता है कि एक पुरुष कई महिलाओं से शादी या निकाह कर लेता है, लेकिन उस महिला को अपना अधिकार नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस बिल के आ जाने से सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को फायदा होने वाला है. क्योंकि, उत्तराखंड में एक कानून लागू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में पास हुआ ऐतिहासिक यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई धामी सरकार
- तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो का UCC को समर्थन, कहा-मुस्लिम महिलाओं को होगा लाभ
- उत्तराखंड में यूसीसी बिल पास, संतों ने धामी सरकार को दी बधाई, कहा- ये मांग हुई पूरी
- जब सदन में बोले सीएम धामी- मां ने भी यूसीसी की सराहना की, कहा- पहले हो जाना चाहिए था ये काम