हरिद्वार: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई आतंकी हमलों और धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में गोवंश की हत्या बढ़ी है. जबकि धारा 370 हटने से पहले ऐसा नहीं था.
दरअसल, शुक्रवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार शंकराचार्य मठ में 36 प्रदेशों के गौ सेवक जुटे थे, जहां पर गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के अभियान को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान पत्रकारों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर अचानक बड़ी आतंकी वारदातों को लेकर सवाल किया. जिस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को इस तरह की आतंकी वारदातों पर नियंत्रण करना चाहिए. क्योंकि सरकार कहती है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था के लिए काफी प्रयास किए है, तो उसका प्रतिफल भी दिखाई देना चाहिए.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जिस तरीके से निर्दोष तीर्थयात्रियों की बस पर गोली बरसाई जा रही है, वो चिंता का विषय है. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तो यहां तक कह दिया है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में गोवंश की हत्या होने लगी है. जबकि पहले ऐसा नहीं था. धारा 370 के हटने से गोवंश को नुकसान पहुंचा है, क्योंकि इसके बाद कोई नया कानून नहीं आया है
गौ माता को मिले राष्ट्रीय माता का दर्जा: वहीं अपने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि वो आगामी 2 अगस्त से 6 अगस्त तक दिल्ली में गौ संसद का आयोजन करने जा रहे है. जिसमे गौ सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो गौ माता को पशु सूची से हटा कर उसे राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर पहला काम करें.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बताय कि इस अभियान में उन्हें संतों के साथ साथ सांसदों का भी समर्थन मिलने लगा है. सोनीपत से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शंकराचार्य के इस अभियान में पूरी ताकत से जुटने की बात कही.
पढ़ें---
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दयानिधि को बताया अहंकारी, आज से शुरू करेंगे शीतकालीन चारधाम यात्रा
- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल, कहा- शरीर निर्मित हुए बिना प्राण कैसे सृजित होंगे?
- हिन्दू राष्ट्र नहीं देश में रामराज्य की जरूरत: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
- केदारनाथ धाम में शंकराचार्य का अपमान!, सरकार पर भड़की कांग्रेस