ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में आंधी-बारिश का कहर, 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने जताया दुख - Thunderstorms in West Bengal

Thunderstorms in West Bengal: पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर.

Thunderstorms in West Bengal
पश्चिम बंगाल में आंधी-बारिश का कहर (फाइल फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 1:56 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार की रात आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सोमवार की रात आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्वी बर्धमान में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि नदिया जिले में दीवार गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई. इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले में आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार राहत और सहायता राशि प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ममता ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हर जगह जिला प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.

पुरुलिया में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत
पुरुलिया के अरसा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार युवक- प्रियरंजन कुमार (23), राहुल कुमार (25), सुरेश कुमार (24) और युधिष्ठिर कुमार (28) इसकी चपेट में आ गए. सभी एक तालाब के किनारे पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रियरंजन कुमार और राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को पुरुलिया के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

इसी तरह पूर्वी बर्धमान जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जिले के कटवा क्षेत्र में सोमवार की रात बिजली की चपेट में आने से उन्नति मांझी नामक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, केतुग्राम में बिजली गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. जिसका नाम सुष्मिता सोरेन बताया जा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- प. बंगाल: मुर्शिदाबाद में घमासान, पोलिंग एजेंट और कांग्रेस नेता के घर बम फेंकने का आरोप

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार की रात आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सोमवार की रात आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्वी बर्धमान में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि नदिया जिले में दीवार गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई. इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले में आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार राहत और सहायता राशि प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ममता ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हर जगह जिला प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.

पुरुलिया में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत
पुरुलिया के अरसा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार युवक- प्रियरंजन कुमार (23), राहुल कुमार (25), सुरेश कुमार (24) और युधिष्ठिर कुमार (28) इसकी चपेट में आ गए. सभी एक तालाब के किनारे पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रियरंजन कुमार और राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को पुरुलिया के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

इसी तरह पूर्वी बर्धमान जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जिले के कटवा क्षेत्र में सोमवार की रात बिजली की चपेट में आने से उन्नति मांझी नामक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, केतुग्राम में बिजली गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. जिसका नाम सुष्मिता सोरेन बताया जा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- प. बंगाल: मुर्शिदाबाद में घमासान, पोलिंग एजेंट और कांग्रेस नेता के घर बम फेंकने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.