रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. हादसे में लोग अकाल काल का ग्रास बन रहे हैं. वहीं रुद्रप्रयाग बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे ने एक बार फिर शासन-प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावों को पोल खोल दी है. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से एक हफ्ते के भीतर हादसे की ये तीसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. वहीं बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास एक वाहन बेकाबू होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वाहन में करीब 26 लोग सवार थे. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायलों का इलाज चल रहा है.
6 जून को वाहन हादसा: बीते 7 दिनों पर नजर डालें तो चमोली, नैनीताल, देवप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अब रुद्रप्रयाग से हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. बीते 6 जून को चमोली में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ये वाहन ग्वालदम से थराली की ओर जा रहा था. वाहन में सवार दो लोगों में से चालक (पंकज कुनियाल निवासी करुड़ पानी ग्वालदम) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
7 जून को बोलेरो हादसा: सीमांत जिला मुख्यालय चमोली में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बोलेरो कार खाई में गिर गई थी. सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई थी. बोलेरो सवार युवक अपने गांव से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे, तभी वाहन देवली बगड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.
9 जून को बेतालघाट सड़क हादसा: नैनीताल बेतालघाट में एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे. पिकअप सवार सभी लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी करके घर लौट रहे थे. वहीं घायलों का सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
9 जून को देवप्रयाग में बाइक और एंबुलेंस की टक्कर: देवप्रयाग के पास एंबुलेंस और बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से सीएचसी बागी भर्ती कराया गया था. बाइक सवार दो युवक ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे. बछेलीखाल से आगे स्पान कंपनी के प्लांट के पास हाईवे पर दोनों की टक्कर हो गई.एंबुलेंस में चालक समेत कुल तीन लोग सवार थे और सभी देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे थे.
11 जून को पिथौरागढ़ में सड़क हादसा: सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट मार्ग पर कार खाई में गिर गई थी. सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे समेत परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 8 साल का एक बच्चा गंभीर घायल हो गया. कार सवार लोग धारचूला से तवाघाट जा रहे थे, रास्ते में रोगती पुल से आगे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी.
11 जून को उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाओं ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा था. हादसे में 26 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें-