ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा और कुपवाड़ा में एनकाउंटर जारी, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

Bandipora And Kupwara Encounter: जब से उमर अब्दुल्ला सरकार सत्ता में आई है, तब से आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है.

GUNFIGHTS IN KUPWARA BANDIPORA
बांदीपोरा और कुपवाड़ा में एनकाउंटर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 11:17 AM IST

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ जारी हैं, जिनमें अब तक दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें, दोनों मुठभेड़ मंगलवार शाम को उस समय शुरू हुईं, जब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर अभियान चलाया.

बता दें, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि बांदीपोरा में केटसुन वन क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हैं. सेना ने तलाशी अभियान चलाया, तभी सामने से गोलीबारी शुरू हो गई. सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. सेना की गोली से एक आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की तलाश जारी है. सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है. इलाके में लगातार गश्त जारी है.

बात कुपवाड़ा की करें तो सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां भी रात भर संयुक्त अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुरक्षा बल एक संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने निशाना बनाते हुए एक आतंकी को मार गिराया. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

इन चल रहे अभियानों के साथ ही कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों की संख्या चार दिनों में चार हो गई है. उमर अब्दुल्ला की सरकार के सत्ता में आने के बाद से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इससे पहले 2 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले और मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें दो स्थानीय और एक पाकिस्तानी नागरिक उस्मान भाई शामिल थे. श्रीनगर मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ जारी हैं, जिनमें अब तक दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें, दोनों मुठभेड़ मंगलवार शाम को उस समय शुरू हुईं, जब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर अभियान चलाया.

बता दें, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि बांदीपोरा में केटसुन वन क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हैं. सेना ने तलाशी अभियान चलाया, तभी सामने से गोलीबारी शुरू हो गई. सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. सेना की गोली से एक आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की तलाश जारी है. सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है. इलाके में लगातार गश्त जारी है.

बात कुपवाड़ा की करें तो सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां भी रात भर संयुक्त अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुरक्षा बल एक संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने निशाना बनाते हुए एक आतंकी को मार गिराया. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

इन चल रहे अभियानों के साथ ही कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों की संख्या चार दिनों में चार हो गई है. उमर अब्दुल्ला की सरकार के सत्ता में आने के बाद से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इससे पहले 2 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले और मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें दो स्थानीय और एक पाकिस्तानी नागरिक उस्मान भाई शामिल थे. श्रीनगर मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.