ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, पांच कॉलेज छात्रों की मौत - Tamil Nadu Road Accident

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 11:30 AM IST

Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच छात्रों की ही मौत हो गई, पढ़ें पूरी खबर...

Tamil Nadu Road Accident
तामिलनाडु भीषण सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)

चेन्नई: तमिलनाडु में आज सुबह एक एमयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. स्टूडेंट MUV में सफर कर रहे थे.

मकामी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुखद दुर्घटना रविवार रात तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तनी के पास घटी. पीड़ित सभी छात्र शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र थे. वे चेन्नई से आंध्र प्रदेश के ओंगोल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पांचों छात्रों की पहचान आंध्र प्रदेश के ओंगोले इलाके के चैतन्य (21), विष्णु (21), चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन के रूप में हुई है.

रविवार को चूंकि छुट्टी थी, इसलिए पांचो छात्र कार से चित्तूर जिले के कन्नीपक्कम विनयगर मंदिर से वापस चेन्नई लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. इस हादसे में इसमें चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो छात्र चैतन्य और विष्णु का आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

बता दें, दोनों घायलों को इलाज के लिए तिरुवल्लूर जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया था. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास पेरुमल ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वाहन में फंसे युवकों के शवों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा. कनकम्मासत्रम पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है. वहीं, मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं.

ये भी पढ़ें-

चेन्नई: तमिलनाडु में आज सुबह एक एमयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. स्टूडेंट MUV में सफर कर रहे थे.

मकामी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुखद दुर्घटना रविवार रात तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तनी के पास घटी. पीड़ित सभी छात्र शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र थे. वे चेन्नई से आंध्र प्रदेश के ओंगोल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पांचों छात्रों की पहचान आंध्र प्रदेश के ओंगोले इलाके के चैतन्य (21), विष्णु (21), चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन के रूप में हुई है.

रविवार को चूंकि छुट्टी थी, इसलिए पांचो छात्र कार से चित्तूर जिले के कन्नीपक्कम विनयगर मंदिर से वापस चेन्नई लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. इस हादसे में इसमें चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो छात्र चैतन्य और विष्णु का आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

बता दें, दोनों घायलों को इलाज के लिए तिरुवल्लूर जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया था. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास पेरुमल ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वाहन में फंसे युवकों के शवों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा. कनकम्मासत्रम पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है. वहीं, मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.