हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से ही भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनको हर दिन नए झटके लग रहे हैं. नवंबर के बाद से अभी तक उनकी पार्टी के नेता पाला बदल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पार्टी के छह एसएलसी ने दल बदल लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह सब बिना किसी हडबड़ाहट के और सुचारु रुप से हुआ है.
गुरुवार देर रात तकरीबन एक बजे के करीब राज्य के सीएम रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपा दासमुंशी की मौजूदगी में बीआरएस एमएलसी कांग्रेस में शामिल हुए. इनमें भानु प्रसाद, बसवाराजू सरैया, दांडे विट्ठल, एमएस प्रभाकर, येग्गे मल्लेशम और बोग्गरापु दयानंद शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ये सभी 6 एमएलसी गुरुवार शाम शहर के एक होटल में एकत्र हुए और रात करीब 11:30 बजे सीएम रेवंत रेड्डी के आवास पहुंचे. सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद सभी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व मंत्री सुदर्शन रेड्डी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र रेड्डी और अन्य लोग वहां मौजूद थे. इससे पहले 6 विधायक भी पार्टी छोड़कर बीआरएस में शामिल हो चुके हैं.
भारत राष्ट्र समिति में शामिल होने वालों में दाना नागेंदर, कदियम श्रीहरि, तेलम वेंकटराव, पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी, संजय कुमार और काले यादयाह हैं. इसके अलावा तेलंगाना विधान परिषद के चेयरमैन गुट्टा सुखेंदर रेड्डी के बेटे अमित भी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें, बीआरएस पहले से ही अपने नेताओं के पार्टी छोड़ने से मुश्किल में है. हाल ही में छह एमएलसी का बीआरएस से अलग होना पार्टी के लिए और भी शर्मनाक है.