ETV Bharat / bharat

भरतपुर में पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत, ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव - Seven Youths Died In Bharatpur - SEVEN YOUTHS DIED IN BHARATPUR

Seven Youths Died In Bharatpur, भरतपुर के बयाना में बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, अन्य बच्चों के नदी के बहाव में डूबने की आशंका जताई गई है. वहीं, झुंझुनू के सिंघाना में भी रविवार शाम को तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.

Seven Youths Died In Bharatpur
पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 3:31 PM IST

भरतपुर : जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला होंता (श्री नगर) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय पर बैठकर पानी का बहाव देख रहे कुछ युवक अचानक से ढाय गिरने से उसके नीचे दब गए. इससे सातों युवकों की मौत हो गई. नदी में पानी का बहाव भी अधिक रहा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं, सातों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं. साथ ही अभी कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है. वहीं, झुंझुनू के सिंघाना में भी रविवार शाम को तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि नदी में डूबने से सात युवकों की मौत हो गई. ये युवक नदी में नहाने के लिए गए थे. कुछ युवक मौके पर रील बना रहे थे. कलेक्टर यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की, कि नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहें और सावधानी बरतें.

इसे भी पढ़ें - करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli

जानकारी के अनुसार रविवार को नगला होंता गांव में बाणगंगा नदी के बाहरी क्षेत्र में बनी एक पोखर की ढाय पर बैठकर गांव के कुछ युवक पानी का बहाव देख रहे थे. इसी दौरान पोखर की ढाय गिर गई. ढाय गिरने से सभी युवक उसके नीचे दब गए. ढाय गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. पानी का बहाव देखने के लिए वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत दबे युवकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर किया. साथ ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी.

झील चौकी के हेड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि घटना में नगला होंता के पवन (15), सौरभ सिंह (16), भूपेंद्र (18), शांतनु (18), लक्खी (20), गौरव (16) और पवन (22) पुत्र सुगड़ सिंह की मौत हो गई है. सभी के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सूखी नदी के बहाव क्षेत्र से जेसीबी से मिट्टी निकालने की वजह से गहरा गड्ढा हो गया था. ढाय गिरने से युवक पानी में बहते हुए उस गड्ढे में डूब गए.

भरतपुर : जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला होंता (श्री नगर) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय पर बैठकर पानी का बहाव देख रहे कुछ युवक अचानक से ढाय गिरने से उसके नीचे दब गए. इससे सातों युवकों की मौत हो गई. नदी में पानी का बहाव भी अधिक रहा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं, सातों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं. साथ ही अभी कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है. वहीं, झुंझुनू के सिंघाना में भी रविवार शाम को तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि नदी में डूबने से सात युवकों की मौत हो गई. ये युवक नदी में नहाने के लिए गए थे. कुछ युवक मौके पर रील बना रहे थे. कलेक्टर यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की, कि नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहें और सावधानी बरतें.

इसे भी पढ़ें - करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli

जानकारी के अनुसार रविवार को नगला होंता गांव में बाणगंगा नदी के बाहरी क्षेत्र में बनी एक पोखर की ढाय पर बैठकर गांव के कुछ युवक पानी का बहाव देख रहे थे. इसी दौरान पोखर की ढाय गिर गई. ढाय गिरने से सभी युवक उसके नीचे दब गए. ढाय गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. पानी का बहाव देखने के लिए वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत दबे युवकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर किया. साथ ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी.

झील चौकी के हेड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि घटना में नगला होंता के पवन (15), सौरभ सिंह (16), भूपेंद्र (18), शांतनु (18), लक्खी (20), गौरव (16) और पवन (22) पुत्र सुगड़ सिंह की मौत हो गई है. सभी के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सूखी नदी के बहाव क्षेत्र से जेसीबी से मिट्टी निकालने की वजह से गहरा गड्ढा हो गया था. ढाय गिरने से युवक पानी में बहते हुए उस गड्ढे में डूब गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.