चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने रविवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के वरिष्ठ नेता वी सेंथिल बालाजी समेत तीन अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई. द्रमुक के तीन अन्य विधायकों आर राजेंद्रन (सेलम-उत्तर), गोवी चेझियान (तिरुविदाईमारुदुर) और एस एम नासर (अवाडी) ने भी राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
बता दें कि बालाजी को कुछ दिन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. इस तरह से पदभार ग्रहण करने वाले मंत्री सेंथिल बालाजी को फिर से बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री का पद सौंपा गया है. नए मंत्री गोवी चेझियान को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किया गया है.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Governor RN Ravi administered oath to newly appointed R Rajendran, as minister of Tamil Nadu today
— ANI (@ANI) September 29, 2024
(Source: ANI/ TN DIPR) pic.twitter.com/fpgBiRFxBL
नए मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले राजेंद्रन को पर्यटन विभाग आवंटित किया गया है. इससे पहले डेयरी मंत्री पद से हटाए गए नासर को फिर से मंत्री बनाया गया है और उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण विभाग सौंपा गया है. इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि भी मौजूद थे, जो पहले ही उपमुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Governor RN Ravi administered oath to newly appointed V Senthilbalaji, as minister of Tamil Nadu today
— ANI (@ANI) September 29, 2024
(Source: ANI/ TN DIPR) pic.twitter.com/Pcomr7Wwtq
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने शपथ नहीं ली क्योंकि वे राज्य सरकार में पहले से मंत्री के पद पर थे. सरकार ने कैबिनेट में उनका कद बढ़ा दिया है. उन्हें पहले ही डिप्टी सीएम मनोनीत किया जा चुका था.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Governor RN Ravi administered oath to newly appointed SM Nasar, as minister of Tamil Nadu today
— ANI (@ANI) September 29, 2024
(Source: ANI/ TN DIPR) pic.twitter.com/GauNqZhuRq
ये भी पढ़ें -उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बनाए गए, सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी