भोपाल। तीन राज्यों के राज्यपाल रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का शुक्रवार को निधन हो गया. राजधानी भोपाल में पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जहां भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
जीतू पटवारी ने दी श्रद्धांजलि
एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है. जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गवर्नर डॉ. अज़ीज़ कुरैशी के निधन का समाचार दुखद है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में श्रद्धेय कुरैशी ने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा देकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गवर्नर डॉ. अज़ीज़ कुरैशी जी के निधन का समाचार दुखद है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 1, 2024
अपने लंबे राजनीतिक जीवन में श्रद्धेय कुरैशी जी ने
कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा देकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति… pic.twitter.com/RlNVhx79lH
बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहे अजीज कुरैशी
अजीज कुरैशी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. वे बीजेपी के साथ अपनी ही पार्टी पर भी कई बार विवादित बयान देते रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा एमपी में नर्मदा आरती पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को दरकिनार करने और सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा लेने का आरोप लगाया था. इसी तरह सीहोर जिले में उन्होंने कहा था कि मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है. उनमें सोचने समझने की क्षमता आ गई है.
यहां पढ़े... पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बड़ा बयान, बोले- मुसलमान गुलाम नहीं है, अब सोचने समझने की छमता आ गई है |
इंदिरा गांधी के करीबी माने जाते थे अजीज कुरैशी
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का करीबी भी कहा जाता था. आपको बता दें अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1941 को भोपाल में हुआ था. वे एमपी के कैबिनेट मंत्री रहने के साथ ही सतना से सांसद भी रह चुके हैं. साल 1984 में अजीज कुरैशी ने लोकसभा चुनाव में एमपी के सतना से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके साथ ही वरिष्ठ नेता कुरैशी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रहे हैं.