संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर के रायराखोल में महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में एक स्वयंभू धर्मगुरु को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रायराखोल पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. मामले में आरोपी ने पीड़िता को जान-पहचान का झूठा झांसा देकर अपने घर बुलाया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रफुल्ल महला वैष्णव ने महिला के साथ मारपीट की.
महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद महला को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता के बयान के अनुसार, वह गुरुवार को सुबह रायराखोल इलाके में गई थी. वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसे अपने घर पर बुलाया. जब वह अकेली थी, तो उस स्थिति का फायदा उठाते हुए उस आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की. वहीं हमले के बाद, घायल अवस्था में पीड़िता को बचाने के साथ ही इलाज के लिए रायराखोल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रायराखोल एसडीपीओ प्रशांत मेहर ने पुष्टि की है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि महला खुद को एक स्वयंभू बाबा बताता है और उसने महिला को गलत इरादे से बुलाया था. दूसरी तरफ महिला के नशीले पदार्थों की वजह से बेहोश होने के दौरान हमला किए जाने की बातों पर एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जाएगा. इस बीच, पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों की मेडिकल जांच करा ली गई है. एसडीपीओ ने कहा कि पीड़िता की हालत अभी स्थिर है और पुलिस न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद