ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा: सीमा हैदर मारपीट में हुईं घायल ? जानें क्या है पूरा मामला - New video of Seema Haider - NEW VIDEO OF SEEMA HAIDER

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के साथ मारपीट की गई जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गईं! इससे जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 5:01 PM IST

सीमा हैदर का नया वीडियो

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीमा जख्मी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपने चेहरे और हाथ पर चोट के निशान दिखाते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो बताकर इसको वायरल किया जा रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर की ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी गेम के दौरान जान-पहचान हुई. दोनों में बातचीत होने लगी और यह उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद सीमा अपने अपने तीन बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा आ गईं. रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पहुंच गईं. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जहां से कोर्ट जमानत मिलने के बाद वे ग्रेटर नोएडा में एक साथ रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे, ...सीमा ने सनातन धर्म कार्यक्रम में गाया भजन

सीमा हैदर की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में उसके शरीर पर कई जख्म दिख रहे हैं. सीमा वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है जो पाकिस्तान में AI का इस्तेमाल कर बनाई गई है. इसका सीमा से कोई लेना-देना नहीं है.

एपी सिंह का कहना है कि आज सोशल मीडिया और चैनलों पर सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग चटकारे लेकर उसको देख रहे हैं. ये सभी वीडियो फर्जी हैं. यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है. एपी सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इन वीडियोज को पेश किया जा रहा है उसमें पाकिस्तान के कुछ चैनल और यूट्यूबर का हाथ है. सीमा और सचिन के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों के बीच में बेहद प्यार है और लड़ाई-झगड़े की संभावना ही नहीं है. इस वीडियो के द्वारा सचिन और सीमा हैदर के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में सीमा-सचिन: सीमा के पहले पति ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, लगाए ये आरोप

सीमा हैदर का नया वीडियो

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीमा जख्मी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपने चेहरे और हाथ पर चोट के निशान दिखाते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो बताकर इसको वायरल किया जा रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर की ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी गेम के दौरान जान-पहचान हुई. दोनों में बातचीत होने लगी और यह उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद सीमा अपने अपने तीन बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा आ गईं. रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पहुंच गईं. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जहां से कोर्ट जमानत मिलने के बाद वे ग्रेटर नोएडा में एक साथ रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे, ...सीमा ने सनातन धर्म कार्यक्रम में गाया भजन

सीमा हैदर की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में उसके शरीर पर कई जख्म दिख रहे हैं. सीमा वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है जो पाकिस्तान में AI का इस्तेमाल कर बनाई गई है. इसका सीमा से कोई लेना-देना नहीं है.

एपी सिंह का कहना है कि आज सोशल मीडिया और चैनलों पर सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग चटकारे लेकर उसको देख रहे हैं. ये सभी वीडियो फर्जी हैं. यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है. एपी सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इन वीडियोज को पेश किया जा रहा है उसमें पाकिस्तान के कुछ चैनल और यूट्यूबर का हाथ है. सीमा और सचिन के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों के बीच में बेहद प्यार है और लड़ाई-झगड़े की संभावना ही नहीं है. इस वीडियो के द्वारा सचिन और सीमा हैदर के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में सीमा-सचिन: सीमा के पहले पति ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, लगाए ये आरोप

Last Updated : Apr 8, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.