ETV Bharat / bharat

सीमा हैदर का बढ़ा संकट, नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी पति को पेशी के लिए भारत बुलाया - Seema Haider Husband Ghulam Haider - SEEMA HAIDER HUSBAND GHULAM HAIDER

Seema Haider Husband Ghulam Haider: पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर का संकट बढ़ सकता है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकते हैं. अपने बच्चों को वापस पाने की गुहार लगा रहे सीमा के पति को नोएडा की कोर्ट ने पेशी के लिए भारत बुलाया है.

Seema Haider Husband Ghulam Haider
Seema Haider Husband Ghulam Haider
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:18 PM IST

नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी पति को पेशी के लिए भारत बुलाया

पानीपत: दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की मुश्किल बढ़ सकती है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की याचिका पर नोएडा की कोर्ट ने उसे सबूत के साथ पेश होने के लिए भारत बुलाया है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा और सचिन मामले में सभी साक्ष्यों के साथ पाकिस्तान से भारत आकर 10 जून को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

वीजा के लिए पाक में भारतीय उच्च आयोग भेजेंगे दस्तावेज

मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके भारतीय नागरिक सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर की लव स्टोरी में अभी कई मोड़ बाकी हैं. सचिन और सीमा की मुसीबत बढ़ सकती है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकते हैं. गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक भारतीय हाई कमीशन इस्लामाबाद में उनके वीजा के लिए सभी कागजात भेजेंगे.

'सीमा सचिन की पत्नी नहीं है'

भारत में गुलाम हैदर के पानीपत निवासी वकील मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है. वहीं सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा है. सीमा और सचिन के पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं. जबकि दस्तावेजों के अनुसार सीमा पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर की पत्नी है.

भारतीय कोर्ट में सबूत पेश करेंगे सीमा का पाकिस्तानी पति

मोमिन मलिक के मुताबिक गुलाम हैदर ने इन तीनों को गलत बताते हुए कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सचिन, सीमा और उनके वकील एपी सिंह को नोटिस भेजा था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं पेश किया गया. इसके बाद अब गौतम बुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को हाजिर होने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि गुलाम सभी सबूत कोर्ट में पेश करें.

मानहानि केस में हो सकती है 2 साल तक की सजा

गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील पर मानहानि का केस भी किया है. गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने बताया है कि इस मामले पर कार्यवाही अब आगे बढ़ रही है. ऐसे में मोमिन मलिक का दावा है कि कानूनी तौर पर सीमा, सचिन और उनके वकील को 2 साल की जेल भी हो सकती है. जल्द ही गुलाम हैदर सभी सबूत लेकर आयेंगे. इससे ये साबित होगा कि सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है. उनमें किसी प्रकार का कोई तलाक नहीं हुआ है.

4 बच्चों की कस्टडी चाहते हैं सीमा के पति

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है. गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाना चाहता है. इसीलिए उन्होंने पानीपत के वकील मोमिन मलिक के जरिए नोएडा की कोर्ट में याचिका लगाई है. अब वो कोर्ट के सामने सबूत पेश करेंगे कि किस प्रकार से सीमा ने उनके साथ धोखा किया है. बच्चों को लेकर भाग आई. उनका मकान बेच दिया. यहां तक कि गुलाम हैदर विदेश में काम कर सीमा हैदर को पैसे भेजते थे. इसके सबूत भी अब गुलाम हैदर पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- सीमा हैदर के पति ने बच्चों को पाकिस्तान ले जाने के लिए किया हरियाणा का वकील, समझौता ब्लास्ट केस से जुड़ा है नाम
ये भी पढ़ें- बॉर्डर क्रॉस कर आई एक और 'खूबसूरत' पाकिस्तानी लड़की, बोली- 5 साल से कर रही थी पंजाबी लड़के का इंतजार
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ी, शादी से जुड़े सवालों का कोर्ट में देना होगा जवाब

नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी पति को पेशी के लिए भारत बुलाया

पानीपत: दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की मुश्किल बढ़ सकती है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की याचिका पर नोएडा की कोर्ट ने उसे सबूत के साथ पेश होने के लिए भारत बुलाया है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा और सचिन मामले में सभी साक्ष्यों के साथ पाकिस्तान से भारत आकर 10 जून को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

वीजा के लिए पाक में भारतीय उच्च आयोग भेजेंगे दस्तावेज

मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके भारतीय नागरिक सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर की लव स्टोरी में अभी कई मोड़ बाकी हैं. सचिन और सीमा की मुसीबत बढ़ सकती है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकते हैं. गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक भारतीय हाई कमीशन इस्लामाबाद में उनके वीजा के लिए सभी कागजात भेजेंगे.

'सीमा सचिन की पत्नी नहीं है'

भारत में गुलाम हैदर के पानीपत निवासी वकील मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है. वहीं सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा है. सीमा और सचिन के पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं. जबकि दस्तावेजों के अनुसार सीमा पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर की पत्नी है.

भारतीय कोर्ट में सबूत पेश करेंगे सीमा का पाकिस्तानी पति

मोमिन मलिक के मुताबिक गुलाम हैदर ने इन तीनों को गलत बताते हुए कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सचिन, सीमा और उनके वकील एपी सिंह को नोटिस भेजा था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं पेश किया गया. इसके बाद अब गौतम बुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को हाजिर होने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि गुलाम सभी सबूत कोर्ट में पेश करें.

मानहानि केस में हो सकती है 2 साल तक की सजा

गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील पर मानहानि का केस भी किया है. गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने बताया है कि इस मामले पर कार्यवाही अब आगे बढ़ रही है. ऐसे में मोमिन मलिक का दावा है कि कानूनी तौर पर सीमा, सचिन और उनके वकील को 2 साल की जेल भी हो सकती है. जल्द ही गुलाम हैदर सभी सबूत लेकर आयेंगे. इससे ये साबित होगा कि सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है. उनमें किसी प्रकार का कोई तलाक नहीं हुआ है.

4 बच्चों की कस्टडी चाहते हैं सीमा के पति

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है. गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाना चाहता है. इसीलिए उन्होंने पानीपत के वकील मोमिन मलिक के जरिए नोएडा की कोर्ट में याचिका लगाई है. अब वो कोर्ट के सामने सबूत पेश करेंगे कि किस प्रकार से सीमा ने उनके साथ धोखा किया है. बच्चों को लेकर भाग आई. उनका मकान बेच दिया. यहां तक कि गुलाम हैदर विदेश में काम कर सीमा हैदर को पैसे भेजते थे. इसके सबूत भी अब गुलाम हैदर पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- सीमा हैदर के पति ने बच्चों को पाकिस्तान ले जाने के लिए किया हरियाणा का वकील, समझौता ब्लास्ट केस से जुड़ा है नाम
ये भी पढ़ें- बॉर्डर क्रॉस कर आई एक और 'खूबसूरत' पाकिस्तानी लड़की, बोली- 5 साल से कर रही थी पंजाबी लड़के का इंतजार
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ी, शादी से जुड़े सवालों का कोर्ट में देना होगा जवाब
Last Updated : Apr 27, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.