कबीरधाम: गृहमंत्री विजय शर्मा का शुक्रवार को कवर्धा दौरा था. तय कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम शर्मा का हेलीकॉप्टर न्यू पुलिस लाइन में उतारा जाना था. जैसे ही हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया लोग उत्साहित हो गए लेकिन हेलीकॉप्टर वहां उतरने के बजाए पीजी कॉलेज में उतरा. जिस वक्त पीजी कॉलेज में उड़नखटोला उतरा उस वक्त वहां पर भारी भीड़ मौजूद रही. अफसर भी वहां नहीं थे. गृहमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद बाइक से सांसद के घर के लिए रवाना हुए.
गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक: गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा में एक चुनाव सभा में शामिल होने पहुंचे. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब विजय शर्मा से सुरक्षा के संदर्भ में सवाल किया तो सधा जवाब देकर निकल गए. गृहमंत्री ने कहा कि वो कवर्धा की हर गलियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं. भीड़ में मौजूद एक बाइक सवार युवक को डिप्टी सीएम ने बुलाया और उसके साथ बाइक से सांसद के घर के लिए निकल गए. जिस युवक के साथ डिप्टी सीएम बाइक से रवाना हुए वो युवक भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए पीजी कॉलेज पहुंचा था.
कवर्धा में सुरक्षा की क्या जरूरत है. मैं तो यहां की हरी गली हर सड़क से वाकिफ हूं. कवर्धा का रहने वाला हूं हर जगह को बखूबी जानता हूं. हां ये जरुर है कि हेलीकॉप्टर उस हेलिपैड की जगह दूसरी जगह पर उतरी है. मैं तो खुद आम आदमी हूं. आम लोगों के साथ रहना मेरी आदत में शामिल है. बाइक पर सवारी मुझे पसंद है. प्रथम चरण के मतदान में जिस तरह से लोगों को उत्साह दिखा वो काबिले तारीफ है. सुरक्षाबल जिस तरह से बस्तर में मुस्तैद हैं उससे वोटरों के मन में सुरक्षा का भाव जगा है. नक्सलियों के मतदान के बहिष्कार के बावजूद वोटरों ने मतदान किया. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
गृह जिले के दौरे पर पहुंचे थे डिप्टी सीएम: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला कवर्धा है. डिप्टी सीएम जब भी अपने गृहजिले के दौरे पर आते हैं बेफिक्र होकर लोगों से मिलते हैं. होली के दौरान भी वो लोगों से आम आदमी की तरह घुलते मिलते नजर आए थे.