कोटा. उत्तर प्रदेश से ही कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने आई एक छात्रा ने सुसाइड कर ली है. छात्रा महावीर नगर प्रथम इलाके में पीजी में रहती थी. कोटा में 3 दिन में ये दूसरा सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई. जवाहर नगर थाना अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक छात्रा उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली थी. छात्रा पिछले साल कोटा आई थी और वो नीट की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है .परिजनों के आने के बाद ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. तब तक उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस साल यह सुसाइड का सातवां मामला है . इस साल शुरुआती 3 माह में ही 7 आत्महत्या के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. बीती 26 मार्च को भी कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश के कन्नौज छात्र ने भी सुसाइड कर लिया था. वह भी नीट की तैयारी कोटा में रहकर कर रहा था.
सुबह से नहीं खाया था खाना, पास के रूम के स्टूडेंट ने दी सूचना: पुलिस निरीक्षक शर्मा ने बताया कि छात्रा के कमरे का दरवाजा सुबह से नहीं खुला था. छात्रा ने सुबह से खाना भी नहीं खाया था. ऐसे में उसके पास के रूम में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स ने उसका दरवाजा खटखटाया तो छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला तब उन्होंने दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान से अंदर झांका. इसके बाद हमें सूचना दी गई. हम मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे. साथ ही मामले में तहकीकात शुरू की है.
पढ़ें: कोटा में फिर कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, नीट यूजी की तैयारी कर रहा था यूपी का छात्र - Student Suicide
5 मई को होने वाला है नीट का एक्जाम : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा लेने वाली है. इस बार इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 25.6 लाख के आसपास हो सकती है. परीक्षा में अब करीब एक माह और 10 दिन का समय बचा है. ऐसे में कैंडिडेट लगातार दबाव की स्थिति में आ रहे हैं.