ETV Bharat / bharat

कठुआ हमले के तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी, छिपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल - Kathua Terror Attack

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 12:10 PM IST

Doda Encounter Day 3: कठुआ में आतंकियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों की विशेष टुकड़ियां भेजी गई हैं. बताया जा रहा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

KATHUA TERROR ATTACK
छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश जारी (ANI)

जम्मू : डोडा के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ. एक टॉप रैंक के अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को डोडा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई जिसके बाद तलाशी शुरू की गई जिसे रात में रोक दिया गया. छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को इलाके में व्यापक तलाशी फिर से शुरू की गई है.

जम्मू के कई क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को आतंकवादियों ने कठुआ जिले में सेना के दो वाहनों पर हमला किया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने एक एम4 असॉल्ट राइफल, कवच-भेदी गोलियों और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. सेना की पश्चिमी कमान ने मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी और आदर्श नेगी के रूप में की है, जो सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

मंगलवार को सड़क पर खून के धब्बे, हेलमेट, गोलियों के खोल, टूटी विंडस्क्रीन वाले वाहन और पंचर टायर सैनिकों के भयंकर प्रतिरोध और घंटों तक चली गोलीबारी की कहानी बयां कर रहे थे. बता दें, सोमवार को यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का गश्ती दल पर बदनोट्टा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जा रहा था.

ये भी पढ़ें-

जम्मू : डोडा के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ. एक टॉप रैंक के अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को डोडा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई जिसके बाद तलाशी शुरू की गई जिसे रात में रोक दिया गया. छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को इलाके में व्यापक तलाशी फिर से शुरू की गई है.

जम्मू के कई क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को आतंकवादियों ने कठुआ जिले में सेना के दो वाहनों पर हमला किया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने एक एम4 असॉल्ट राइफल, कवच-भेदी गोलियों और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. सेना की पश्चिमी कमान ने मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी और आदर्श नेगी के रूप में की है, जो सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

मंगलवार को सड़क पर खून के धब्बे, हेलमेट, गोलियों के खोल, टूटी विंडस्क्रीन वाले वाहन और पंचर टायर सैनिकों के भयंकर प्रतिरोध और घंटों तक चली गोलीबारी की कहानी बयां कर रहे थे. बता दें, सोमवार को यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का गश्ती दल पर बदनोट्टा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जा रहा था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.