जम्मू : डोडा के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ. एक टॉप रैंक के अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को डोडा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई जिसके बाद तलाशी शुरू की गई जिसे रात में रोक दिया गया. छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को इलाके में व्यापक तलाशी फिर से शुरू की गई है.
#WATCH | J&K: Search operation by security forces underway in Doda District.
— ANI (@ANI) July 10, 2024
An encounter broke out between terrorists and security forces in Doda yesterday. pic.twitter.com/L9eEEVFWk6
जम्मू के कई क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को आतंकवादियों ने कठुआ जिले में सेना के दो वाहनों पर हमला किया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने एक एम4 असॉल्ट राइफल, कवच-भेदी गोलियों और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. सेना की पश्चिमी कमान ने मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी और आदर्श नेगी के रूप में की है, जो सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
#WATCH | Samba, Jammu: J&K Police SP-SOG Guru Ram Bhardwaj says, " this is a routine search operation and aerial domination exercise... whenever such incidents (terrorist attacks) happen, it becomes obvious for us to ensure the safety of the area that falls under our… https://t.co/7m8XvvKMdL pic.twitter.com/tT4rfsNjYp
— ANI (@ANI) July 10, 2024
मंगलवार को सड़क पर खून के धब्बे, हेलमेट, गोलियों के खोल, टूटी विंडस्क्रीन वाले वाहन और पंचर टायर सैनिकों के भयंकर प्रतिरोध और घंटों तक चली गोलीबारी की कहानी बयां कर रहे थे. बता दें, सोमवार को यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का गश्ती दल पर बदनोट्टा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जा रहा था.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए CRPF की महिला कमांडो को तैनात किया गया है। pic.twitter.com/l4bPboejPC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
ये भी पढ़ें-