ETV Bharat / bharat

विमान की तलाश जारी, पटना के कैप्टन जीत शत्रु ने भरी थी उड़ान, आदित्यपुर के स्टूडेंट सुबोदीप को दे रहे थे ट्रेनिंग, सदमे में परिजन - Trainee plane crash - TRAINEE PLANE CRASH

Search for missing Aircraft in Jamshedpur. लापता विमान की तलाश लगातार दूसरे दिन भी जारी है. पटना के रहने वाले कैप्टन जीत ने शत्रु आदित्यपुर के सुबोदीप दत्ता को ट्रेनिंग देने के लिए सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. चांडिल डैम और आसपास में एनडीआरएफ की टीम तलाश में लगी है. मौके पर दोनों के परिजन भी पहुंच रहे हैं.

Search for missing Aircraft in Jamshedpur
ट्रेनी सुबोदीप के परिजन और कैप्टन जीत शत्रु आनंद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 2:38 PM IST

रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह टेक ऑफ के करीब 50 मिनट बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट 'Cessna 152 ' की तलाश जारी है. एयरक्राफ्ट को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में खोजबीन कर रही है. आदित्यपुर के सुबोदीप दत्ता को ट्रेनिंग देने के लिए पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद ने उड़ान भरी थी. विमान के लापता होने के बाद से दोनों के परिजन परेशान हैं.

लापता ट्रेनी विमान और पायलट की तलाश जारी (ईटीवी भारत)

कैप्टन जीत शत्रु आनंद मूल रुप से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के निवासी हैं. उनकी उम्र सिर्फ 30 साल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन जीत शत्रु आनंद महज तीन दिन पहले सोनारी स्थित अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. से जुड़े थे. उनके पिता राम बालक प्रसाद आरपीएएफ से सेवानिवृत्त हैं. उनके बड़े भाई का नाम किशोर आनंद हैं. दोनों चांडिल डैम के पास पहुंचे हुए हैं. वहीं ट्रेनिंग ले रहे सुबोदीप दत्ता आदित्यपुर में रहते थे. उनके पिता का नाम प्रदीप दत्ता है.

अमेरिका में निर्मित Cessna 152 एयरक्राफ्ट में सिंगल इंजन होता है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर ट्रेनी एयरक्राफ्ट का एटीएस से संपर्क किस वजह से टूटा. फिलहाल, एयरक्राफ्ट और दोनों पायलट को खोजना प्राथमिकता है. इस काम में सरायकेला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. सरायकेला के डीसी की पहल पर ही एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में खोजबीन कर रही है.

खास बात है कि विपदा की इस घड़ी में अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के संचालक मृणाल पॉल की ओर से मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे लापता एयरक्राफ्ट का नाम पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. वह हर सवाल को लगातार टालते रहे. जबकि ऐसे नाजुक हालात में हर तरह की सूचना जरूरी होती है ताकि किसी तरह की अफवाह ना फैल सके.

सोनारी एयरपोर्ट और एलकेमिस्ट एविएशन का कनेक्शन

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह टू सीटर ट्रेनी विमान ने उड़ान भरा था. यह विमान अलकेमिस्ट एविएशन प्रा. लिमिटेड का है. यहां पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है. कंपनी का दावा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान डीजीसीए के सभी मानकों को पूरा करती है. यह संस्थान 2008 से पायलट की ट्रेनिंग दे रहा है. इस संस्थान के पास सिंगल और मल्टी इंजन वाले पांच विमान हैं. इनमें सिंगल इंजन वाले तीन Cessna 152 और एक Cessna 172 एयरक्राफ्ट से स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है. एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट भी है. इसका नाम है Piper Seneca – III एयरक्राफ्ट. सोनारी एयरपोर्ट का संचालन टाटा कंपनी करती है.

ये भी पढ़ें-

लापता ट्रेनी विमान की तलाश, चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू - NDRF searching trainee aircraft

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी - Plane crash in Jamshedpur

रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह टेक ऑफ के करीब 50 मिनट बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट 'Cessna 152 ' की तलाश जारी है. एयरक्राफ्ट को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में खोजबीन कर रही है. आदित्यपुर के सुबोदीप दत्ता को ट्रेनिंग देने के लिए पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद ने उड़ान भरी थी. विमान के लापता होने के बाद से दोनों के परिजन परेशान हैं.

लापता ट्रेनी विमान और पायलट की तलाश जारी (ईटीवी भारत)

कैप्टन जीत शत्रु आनंद मूल रुप से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के निवासी हैं. उनकी उम्र सिर्फ 30 साल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन जीत शत्रु आनंद महज तीन दिन पहले सोनारी स्थित अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. से जुड़े थे. उनके पिता राम बालक प्रसाद आरपीएएफ से सेवानिवृत्त हैं. उनके बड़े भाई का नाम किशोर आनंद हैं. दोनों चांडिल डैम के पास पहुंचे हुए हैं. वहीं ट्रेनिंग ले रहे सुबोदीप दत्ता आदित्यपुर में रहते थे. उनके पिता का नाम प्रदीप दत्ता है.

अमेरिका में निर्मित Cessna 152 एयरक्राफ्ट में सिंगल इंजन होता है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर ट्रेनी एयरक्राफ्ट का एटीएस से संपर्क किस वजह से टूटा. फिलहाल, एयरक्राफ्ट और दोनों पायलट को खोजना प्राथमिकता है. इस काम में सरायकेला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. सरायकेला के डीसी की पहल पर ही एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में खोजबीन कर रही है.

खास बात है कि विपदा की इस घड़ी में अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के संचालक मृणाल पॉल की ओर से मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे लापता एयरक्राफ्ट का नाम पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. वह हर सवाल को लगातार टालते रहे. जबकि ऐसे नाजुक हालात में हर तरह की सूचना जरूरी होती है ताकि किसी तरह की अफवाह ना फैल सके.

सोनारी एयरपोर्ट और एलकेमिस्ट एविएशन का कनेक्शन

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह टू सीटर ट्रेनी विमान ने उड़ान भरा था. यह विमान अलकेमिस्ट एविएशन प्रा. लिमिटेड का है. यहां पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है. कंपनी का दावा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान डीजीसीए के सभी मानकों को पूरा करती है. यह संस्थान 2008 से पायलट की ट्रेनिंग दे रहा है. इस संस्थान के पास सिंगल और मल्टी इंजन वाले पांच विमान हैं. इनमें सिंगल इंजन वाले तीन Cessna 152 और एक Cessna 172 एयरक्राफ्ट से स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है. एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट भी है. इसका नाम है Piper Seneca – III एयरक्राफ्ट. सोनारी एयरपोर्ट का संचालन टाटा कंपनी करती है.

ये भी पढ़ें-

लापता ट्रेनी विमान की तलाश, चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू - NDRF searching trainee aircraft

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी - Plane crash in Jamshedpur

Last Updated : Aug 21, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.