नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेताओं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की होली अब तिहाड़ जेल में ही मनेगी. सिसोदिया और जैन की दूसरी होली जेल मेंं मनेगी वहीं, संजय सिंह के साथ ऐसा पहली बार होगा.
शराब घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग केस में आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत छह अप्रैल तक बढ़ा दी, जिसके बाद यह साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया की इस बार की होली भी तिहाड़ जेल में ही मनेगी. इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई वाले केस में सिसोदिया की जमानत याचिका का सीबीआई ने यह कहकर विरोध किया कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है. ये लोग जांच प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं के. कविता, BRS नेता बोलीं 'अवैध गिरफ्तारी'
सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर 22 मार्च को सुनवाई करेगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की भी नियमित जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने को कहा था. जिसके बाद शाम को सत्येंद्र जैन भी जेल पहुंच गए. जैन को पिछले साल 26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत दी थी.
ऑपरेशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कई बार जैन की अंतरिम जमानत बढ़ाई थी, जिससे जैन नौ महीने से अपने घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. वहीं, आम आदमी पार्टी के तीसरे नेता संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज होने के चलते वह भी जेल में ही रहेंगे. कोर्ट ने आज उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के लिए पेशी से छूट दी थी.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 6 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन मई 2022 में जमीन खरीदने से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वह तिहाड़ जेल में बंद थे. उन्हें सिर्फ इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी. अब वह वापस जेल में पहुंच चुके हैं. जबकि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को पूछताछ के दौरान अपने मुख्यालय में ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद सिसोदिया को जेल भेज दिया गया था.
जेल में पूछताछ के बाद नौ मार्च को ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने दो अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर छापेमारी करने के बाद शाम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज दिया. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
हालांकि, संजय सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सुनवाई चल रही है. संजय सिंह पर ईडी ने शराब घोटाले में पहले आरोपी और अब सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाए हैं. इस रिश्वत के बदले में संजय सिंह ने कुछ शराब व्यापारियों को मनीष सिसोदिया के माध्यम से शराब नीति में बदलाव कराकर फायदा पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 19 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत