मैसूर: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को सुबह करीब 2.40 बजे मैसूर हवाई अड्डे पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर डॉ. राजेंद्र ने उनका स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, सांसद प्रताप सिंह, विधायक श्रीवत्स, पूर्व विधायक नागेंद्र, हर्ष वर्धन, शहर पुलिस आयुक्त रमेश, पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर और कई अन्य राजनीतिक नेता इस मौके पर उपस्थित थे.
नंजनगुडु तालुक में सुत्तूर जात्रा महोत्सव में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनजर मैसूर शहर में कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. जिस होटल में अमित शाह ठहरे हैं और आने-जाने के रास्ते सहित चामुंडी हिल पर विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है.
आज सुबह गृह मंत्री विशेष विमान से मंदाकल्ली हवाई अड्डे पर उतरे और एमजी रोड पर रेडिसन ब्लू होटल में रुके. रविवार सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच चामुंडी हिल तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. शहर पुलिस आयुक्त बी.रमेश ने जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद वाहनों के आवागमन की अनुमति दी जाएगी.
इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : सत्तूर जात्रा उत्सव के बाद गृह मंत्री मैसूर शहर लौटेंगे. वह बीजेपी के अहम नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसलिए बम निरोधक दस्ते के जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ होटल परिसर समेत आसपास के इलाकों में जांच की. एसपीजी के जवान पहले ही होटल का निरीक्षण कर चुके हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर में डेरा डाल दिया है. सुरक्षा में चूक न हो इसके लिए अधिकारी तत्पर हैं.