पुणे: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से की है. इससे पहले पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था कि उद्धव ठाकरे ने औरंगजेब की तरह कांग्रेस का हाथ थामा. पीएम मोदी के इस बयान की आलोचना करते हुए राउत ने यह टिप्पणी की. राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद औरंगजेब हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म इसी महाराष्ट्र में हुआ था. औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था. यह मोदी के गांव का पड़ोसी गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था.
शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री मोदी 27 बार महाराष्ट्र आए. हर दिन मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में रहते हैं. वे मुंबई में आठ चुनावी सभाएं करेंगे. वे पूरे देश को छोड़कर यहां आ रहे हैं, इसका मतलब है कि वे महाराष्ट्र से डरते हैं.
महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के समर्थन में पुरंदर में आयोजित चुनावी सभा में राउत ने कहा कि बारामती की लड़ाई सिर्फ शरद पवार या सुप्रिया सुले की लड़ाई नहीं है, बल्कि 'महाराष्ट्र की पहचान' की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ताकतवर नेता हैं. दिल्ली हमेशा शरद पवार से डरती रही है. अजित पवार खुलेआम लोगों को धमकी देते हैं. यह कहना दुर्भाग्य है कि झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री से देश को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश का विकास नहीं कर सकती.
वहीं, शरद पवार ने अपने भाषण में कहा कि पुरंदर के लोग हमेशा उनका समर्थन करते हैं. मोदी और उनके सहयोगी डरे हुए हैं. पवार ने कहा कि भाजपा के 400 पार का मतलब यह है कि वे जो चाहें कर सकें. वे संविधान बदलने के लिए 400 सीटें जीतना चाहते हैं. इससे उनकी सोच पता चलती है.
ये भी पढ़ें- कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड