ETV Bharat / bharat

संजय राउत ने सीएम शिंदे पर लगाए गंभीर आरोप, 'पैसे बांटने के लिए हेलीकॉप्टर से लाए करोड़ों रुपये' - Sanjay Raut alleges Shinde - SANJAY RAUT ALLEGES SHINDE

Sanjay Raut claimed : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना ठाकरे ग्रुप के नेता संजय राउत के बयान से राजनीति गरमा गई है. सांसद संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राउत ने कहा कि 'सीएम के हेलीकॉप्टर से पैसे लाकर बांटे जा रहे हैं.'

Sanjay Raut claimed
संजय राउत (ANI File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:39 PM IST

मुंबई : शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए बैग में पैसे थे. 12 से 13 करोड़ रुपये नासिक आए हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से जवाब मांगा.

लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. ऐसे में नेता 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं. पांचवें चरण में धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे समेत मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. हालांकि, उससे पहले ही नासिक लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है. सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलीकॉप्टर में पैसों से भरे बैग ले जा रहे हैं.

राउत ने ये कहा : सांसद राउत के सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि 'छत्रपति संभाजीनगर, पुणे जैसे कई अन्य स्थानों पर जहां महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं, कल रात से धन का वितरण, धन का आदान-प्रदान, धन की आमद और निकासी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.'

सांसद संजय राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो घंटे के लिए नासिक आए थे. भारी बैग के साथ उनके पुलिसकर्मी नीचे आए. नरेंद्र मोदी देखिए, सिर्फ ज्ञान मत दीजिए. गृह मंत्री फड़णवीस पर नजर डालिए. शहर में खुलेआम पैसे बांटते हुए लोगों ने बीजेपी के पदाधिकारी को पकड़ा, क्या चुनाव आयोग ने आंखें मूंद ली हैं?'

ठाकरे गुट के मुख्य प्रवक्ता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्या वे 500 सूट लाए थे? या 500 सफारियां? वे बैग किस तरह के हैं? किस होटल में? हम यह वीडियो दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन के हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है. मेरे हेलीकॉप्टर की भी जांच की जा रही है. क्या बक्सों की जांच की जा रही है? क्या राज्य के महानिदेशक हमारे फोन रिकॉर्ड करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ हैं?'

'नासिक में आए 12 से 13 करोड़ रुपए' : सांसद संजय राउत ने कहा कि 'ईडी नरेंद्र मोदी का गैंग है. महाराष्ट्र में पैसा बरस रहा है. गर्मी में बरसने दो. नरेंद्र मोदी की हार तय हो गई है. अगर विकास की बात होती तो मोदी और शिंदे की झोली बंट जाती. हेलीकॉप्टर में क्या मोदी ने देश और विकास की बात की? सुबह-सुबह बारामती में बैंक खुले, चुनाव आयोग ने क्या किया? उस हेलीकॉप्टर से नौ बड़े बैग उतरे. नासिक में करीब 12 से 13 करोड़ रुपया आया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि 'उस पैसे को कई जगहों पर बांटा गया. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर पैसे का बंदरबांट हो रहा है. अब मैं आपको बताता हूं कि होटल से ये पैसे कहां-कहां बांटे गए. पुलिस पैसे बांटने का काम कर रही है.'

उन्होंने कहा कि 'बारामती में भी उन्होंने ऐसा किया. एक गैंग बन गया है. मोदी, शिंदे, अजित पवार और फड़णवीस सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पैसा कहां से आया? कोल्हापुर में भी एकनाथ शिंदे होटल शालीमार ग्रांटेड में ठहरे थे, वे महाराष्ट्र के रत्न हैं.'

गौरतलब है कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को कल्याण लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा की थी. इस बैठक में राज ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं की आलोचना की. इस पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, 'राज ठाकरे सुपारी हैं. ये हम नहीं, सबसे पहला शोर भारतीय जनता पार्टी ने मचाया था. हमने कभी नहीं कहा कि राज ठाकरे सुपारी लेकर प्रचार कर रहे हैं या उनका समर्थन करते हैं. खासकर तब जब देवेंद्र फड़णवीस को भूलने की बीमारी का दौरा पड़ा हो. क्या वे नरेंद्र मोदी की सभा में सुपारी देने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: उद्धव का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अब देखेंगे महाराष्ट्र का अभिशाप

'गुजरात में पीएम मोदी के गांव के पास हुआ था औरंगजेब का जन्म', संजय राउत का प्रधानमंत्री पर पलटवार

मुंबई : शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए बैग में पैसे थे. 12 से 13 करोड़ रुपये नासिक आए हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से जवाब मांगा.

लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. ऐसे में नेता 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं. पांचवें चरण में धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे समेत मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. हालांकि, उससे पहले ही नासिक लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है. सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलीकॉप्टर में पैसों से भरे बैग ले जा रहे हैं.

राउत ने ये कहा : सांसद राउत के सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि 'छत्रपति संभाजीनगर, पुणे जैसे कई अन्य स्थानों पर जहां महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं, कल रात से धन का वितरण, धन का आदान-प्रदान, धन की आमद और निकासी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.'

सांसद संजय राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो घंटे के लिए नासिक आए थे. भारी बैग के साथ उनके पुलिसकर्मी नीचे आए. नरेंद्र मोदी देखिए, सिर्फ ज्ञान मत दीजिए. गृह मंत्री फड़णवीस पर नजर डालिए. शहर में खुलेआम पैसे बांटते हुए लोगों ने बीजेपी के पदाधिकारी को पकड़ा, क्या चुनाव आयोग ने आंखें मूंद ली हैं?'

ठाकरे गुट के मुख्य प्रवक्ता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्या वे 500 सूट लाए थे? या 500 सफारियां? वे बैग किस तरह के हैं? किस होटल में? हम यह वीडियो दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन के हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है. मेरे हेलीकॉप्टर की भी जांच की जा रही है. क्या बक्सों की जांच की जा रही है? क्या राज्य के महानिदेशक हमारे फोन रिकॉर्ड करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ हैं?'

'नासिक में आए 12 से 13 करोड़ रुपए' : सांसद संजय राउत ने कहा कि 'ईडी नरेंद्र मोदी का गैंग है. महाराष्ट्र में पैसा बरस रहा है. गर्मी में बरसने दो. नरेंद्र मोदी की हार तय हो गई है. अगर विकास की बात होती तो मोदी और शिंदे की झोली बंट जाती. हेलीकॉप्टर में क्या मोदी ने देश और विकास की बात की? सुबह-सुबह बारामती में बैंक खुले, चुनाव आयोग ने क्या किया? उस हेलीकॉप्टर से नौ बड़े बैग उतरे. नासिक में करीब 12 से 13 करोड़ रुपया आया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि 'उस पैसे को कई जगहों पर बांटा गया. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर पैसे का बंदरबांट हो रहा है. अब मैं आपको बताता हूं कि होटल से ये पैसे कहां-कहां बांटे गए. पुलिस पैसे बांटने का काम कर रही है.'

उन्होंने कहा कि 'बारामती में भी उन्होंने ऐसा किया. एक गैंग बन गया है. मोदी, शिंदे, अजित पवार और फड़णवीस सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पैसा कहां से आया? कोल्हापुर में भी एकनाथ शिंदे होटल शालीमार ग्रांटेड में ठहरे थे, वे महाराष्ट्र के रत्न हैं.'

गौरतलब है कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को कल्याण लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा की थी. इस बैठक में राज ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं की आलोचना की. इस पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, 'राज ठाकरे सुपारी हैं. ये हम नहीं, सबसे पहला शोर भारतीय जनता पार्टी ने मचाया था. हमने कभी नहीं कहा कि राज ठाकरे सुपारी लेकर प्रचार कर रहे हैं या उनका समर्थन करते हैं. खासकर तब जब देवेंद्र फड़णवीस को भूलने की बीमारी का दौरा पड़ा हो. क्या वे नरेंद्र मोदी की सभा में सुपारी देने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: उद्धव का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अब देखेंगे महाराष्ट्र का अभिशाप

'गुजरात में पीएम मोदी के गांव के पास हुआ था औरंगजेब का जन्म', संजय राउत का प्रधानमंत्री पर पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.