पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से खलबली है. पटना से लेकर दिल्ली तक में बैठकों का दौर चल रहा है. सभी दल अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हैं. ऐसे में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी के आवास उनसे मुलाकात करने पहुंचे.
सम्राट चौधरी ने की मांझी से मुलाकात: आधे घंटे तक जीतन राम मांझी और सम्राट चौधरी के बीच बातचीत हुई. हालांकि बातचीत में क्या हुआ ये क्लियर नहीं हो पाया है. सम्राट चौधरी मीडिया से बचते नजर आए, लेकिन जिस तरह से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सम्राट चौधरी बीजेपी की तरफ से जीतन राम मांझी को मनाने पहुंचे थे.
संतोष सुमन और चौधरी ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ: सम्राट चौधरी जैसे ही पहुंचे उनका स्वागत करने के लिए मांझी के आवास के बाहर हम नेता और विधायक मौजूद थे. इस दौरान जीतन राम मांझी के बेटे और हम राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने खुद बाहर आकर सम्राट चौधरी का स्वागत किया. दोनों नेता ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस मुलाकात का असर साफ है कि बात बन गई है या आगे चलकर बन जाएगी.
मुलाकात के बाद मांझी के आवास से सम्राट रवाना: बता दें कि हम पार्टी के चार विधायक हैं. बिहार की राजनीतिक उठापटक के बीच जीतन राम मांझी ने सभी को पहले ही पटना में रहने का निर्देश दे दिया था. सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की और फिर वहां से निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
बीजेपी सौंप सकती है समर्थन पत्र!: सूत्रों के अनुसार बीजेपी की आज होने वाली बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है. बीजेपी ने शाम 4 बजे पार्टी दफ्तर में मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में वर्तमान हालात पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति बनायी जाएगी. साथ ही सूत्रों के अनुसार आज ही सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर बीजेपी हस्ताक्षर कराएगी और फिर बीजेपी के बड़े नेता उसे सीएम आवास तक पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़ें-
नीतीश कुमार आज नहीं कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा! रविवार शाम को ही लेंगे दोबारा शपथ
बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक
'बिहार में BJP-JDU के बीच सब कुछ तय, 28 जनवरी को बदल जाएगी सरकार'