ETV Bharat / bharat

सिंगर समरजीत की गाड़ी का डीजल आधी रात बन गया पानी, सुनसान रास्ते में वीडियो बना करने लगी पोस्ट - Samarjeet Randhawa Car Fraud

गुना में सूफी सिंगर समरजीत सिंह रंधावा के साथ बड़ा धोखा हो गया. डीजल की जगह उनकी कार में पानी भर दिया गया, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है.

Singer Samarjeet Randhawa
सिंगर समरजीत की गाड़ी का पेट्रोल आधी रात बन गया पानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:32 PM IST

गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर उनकी गाड़ी में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. जिसकी वजह से गाड़ी में खराबी आ गई और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पर्सनल ड्राइवर से बात करने पर उन्हें फ्यूल टैंक में डीजल की जगह पानी होने की बात पता चली. उन्होंने पेट्रोल पंप पर वापस आकर पानी निकलवाया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी. समरजीत ने पंप संचालक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और समयहानि और मानहानि के लिए मुआवजे की मांग करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. संचालक को सबक सिखाने के लिए कोर्ट में मामले को ले जाने की बात कही है.

समरजीत सिंह रंधावा ने वीडियो बनाकर घटना की जानकारी दी (ETV Bharat)

मुंबई से कानपुर जाते हुए गुना में हुई घटना

कानपुर निवासी समरजीत सिंह रंधावा इन दिनों मुम्बई में रहती हैं. वो 27 जुलाई को अपनी कार से मुम्बई से कानपुर जा रही थीं. रात लगभग 11.30 बजे उन्होंने गुना के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से डीजल भरवाया. आधा किलोमीटर दूर जाने पर ही नेशनल हाइवे- 46 पर अचानकर गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई और धीरे-धीरे गाड़ी बंद हो गई. उन्होंने कार कंपनी के कस्टमर केयर को फोन कर इसकी शिकायत की. इसके अलावा अपने ड्राइवर से भी इसके बारे में बात की तो उसने गाड़ी के फ्यूल टैंक में पानी होने की आशंका जताई. जैसे-तैसे गाड़ी को वापस उसी पेट्रोल पंप पर लेकर आईं और टैंक से लगभग दो लीटर पानी निकाला गया.

डीजल की जगह टैंक में भर दिया दो लीटर पानी

रंधावा की सूचना के बाद पुलिस भी उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंच गई. इस इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मालिका संतोष मीना भी मौके पर पहुंच गया. उसने माफी मांगते हुए बताया कि, बारिश की वजह से फ्यूल स्टोर टैंक में पानी चला गया होगा जिससे वह गाड़ी में भी चला गया. गाड़ी ठीक कराने के बाद रंधावा खर्च का वहन कराने के लिए वापस पेट्रोल पंप पहुंची लेकिन संतोष मीना ने गाड़ी ठीक कराने का खर्च देने से मना कर दिया. सूफी सिंगर ने पंप संचालक के खिलाफ चांचौड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

समयहानि और मानहानि के लिए मुआवजे की मांग

समरजीत रंधावा ने अपनी शिकायत में इसको जघन्य कृत्य बताया है और पेट्रोल पंप संचालक के उपर छल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि, 'इस कृत्य के लिए संतोष मीना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुझे, मेरे और मेरे परिवार की समय हानि, मानहानि के लिए उपयुक्त मुआवजा दिलाया जाए. इसके अलावा भविष्य में कोई ऐसी जालसाजी का शिकार न हो इसके लिए जल्द से जल्द संतोष मीना के उपर कार्रवाई की जाए.' उपरोक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा जांच के नमूने लेकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

मार्केट में सस्ती लग्जरी गाड़ियां जेब काट देंगी, 2 करोड़ की गाड़ियों के जाल में फंसने से बचें

मोबाइल खोना पर्स खोने से ज्यादा खतरनाक, सिम ब्लॉक करने के साथ सबसे पहले बंद करें UPI, जानें पूरे स्टेप्स

समझौता किसी भी कीमत पर नहीं, जो होगा कोर्ट में होगा

पूरे मामले पर ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए समरजीत रंधावा ने कहा कि, 'ये सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं सैकड़ों लोगों की लड़ाई है. आगे किसी और को इस तरह की परेशानी न हो इसलिए मैंने एक्शन पर लिया है. इस मामले में कोई समझौता नहीं करुंगी. पेट्रोल पंप संचालक से मेरे वकील की बात हुई थी, वह सारा खर्च देने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन अब मैं पीछे नहीं हटूंगी. उसको सबक जरूर सिखाउंगी. मैंने सीधे आईजी से बात की थी उन्होंने एसपी को फोन करके उसी रात आधे घंटे के अंदर पेट्रोल पंप को सीज करा दिया है. अब किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा; अब जो भी होगा कोर्ट में होगा.'

गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर उनकी गाड़ी में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. जिसकी वजह से गाड़ी में खराबी आ गई और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पर्सनल ड्राइवर से बात करने पर उन्हें फ्यूल टैंक में डीजल की जगह पानी होने की बात पता चली. उन्होंने पेट्रोल पंप पर वापस आकर पानी निकलवाया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी. समरजीत ने पंप संचालक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और समयहानि और मानहानि के लिए मुआवजे की मांग करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. संचालक को सबक सिखाने के लिए कोर्ट में मामले को ले जाने की बात कही है.

समरजीत सिंह रंधावा ने वीडियो बनाकर घटना की जानकारी दी (ETV Bharat)

मुंबई से कानपुर जाते हुए गुना में हुई घटना

कानपुर निवासी समरजीत सिंह रंधावा इन दिनों मुम्बई में रहती हैं. वो 27 जुलाई को अपनी कार से मुम्बई से कानपुर जा रही थीं. रात लगभग 11.30 बजे उन्होंने गुना के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से डीजल भरवाया. आधा किलोमीटर दूर जाने पर ही नेशनल हाइवे- 46 पर अचानकर गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई और धीरे-धीरे गाड़ी बंद हो गई. उन्होंने कार कंपनी के कस्टमर केयर को फोन कर इसकी शिकायत की. इसके अलावा अपने ड्राइवर से भी इसके बारे में बात की तो उसने गाड़ी के फ्यूल टैंक में पानी होने की आशंका जताई. जैसे-तैसे गाड़ी को वापस उसी पेट्रोल पंप पर लेकर आईं और टैंक से लगभग दो लीटर पानी निकाला गया.

डीजल की जगह टैंक में भर दिया दो लीटर पानी

रंधावा की सूचना के बाद पुलिस भी उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंच गई. इस इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मालिका संतोष मीना भी मौके पर पहुंच गया. उसने माफी मांगते हुए बताया कि, बारिश की वजह से फ्यूल स्टोर टैंक में पानी चला गया होगा जिससे वह गाड़ी में भी चला गया. गाड़ी ठीक कराने के बाद रंधावा खर्च का वहन कराने के लिए वापस पेट्रोल पंप पहुंची लेकिन संतोष मीना ने गाड़ी ठीक कराने का खर्च देने से मना कर दिया. सूफी सिंगर ने पंप संचालक के खिलाफ चांचौड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

समयहानि और मानहानि के लिए मुआवजे की मांग

समरजीत रंधावा ने अपनी शिकायत में इसको जघन्य कृत्य बताया है और पेट्रोल पंप संचालक के उपर छल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि, 'इस कृत्य के लिए संतोष मीना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुझे, मेरे और मेरे परिवार की समय हानि, मानहानि के लिए उपयुक्त मुआवजा दिलाया जाए. इसके अलावा भविष्य में कोई ऐसी जालसाजी का शिकार न हो इसके लिए जल्द से जल्द संतोष मीना के उपर कार्रवाई की जाए.' उपरोक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा जांच के नमूने लेकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

मार्केट में सस्ती लग्जरी गाड़ियां जेब काट देंगी, 2 करोड़ की गाड़ियों के जाल में फंसने से बचें

मोबाइल खोना पर्स खोने से ज्यादा खतरनाक, सिम ब्लॉक करने के साथ सबसे पहले बंद करें UPI, जानें पूरे स्टेप्स

समझौता किसी भी कीमत पर नहीं, जो होगा कोर्ट में होगा

पूरे मामले पर ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए समरजीत रंधावा ने कहा कि, 'ये सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं सैकड़ों लोगों की लड़ाई है. आगे किसी और को इस तरह की परेशानी न हो इसलिए मैंने एक्शन पर लिया है. इस मामले में कोई समझौता नहीं करुंगी. पेट्रोल पंप संचालक से मेरे वकील की बात हुई थी, वह सारा खर्च देने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन अब मैं पीछे नहीं हटूंगी. उसको सबक जरूर सिखाउंगी. मैंने सीधे आईजी से बात की थी उन्होंने एसपी को फोन करके उसी रात आधे घंटे के अंदर पेट्रोल पंप को सीज करा दिया है. अब किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा; अब जो भी होगा कोर्ट में होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.