ETV Bharat / bharat

सलमान खान फायरिंग केस में बेतिया पहुंची मुंबई पुलिस, शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को किया गिरफ्तार - salman khan house firing case

SALMAN KHAN FIRING CASE: अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस की जांच में जुटी मुंबई पुलिस बेतिया से शूटर विक्की के पांच करीबियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. पुलिस ने विक्की के पिता से भी लंबी पूछताछ की है, पढ़िये पूरी खबर,

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला
सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 2:50 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:32 PM IST

बेतियाः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को बेतिया से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी विक्की के पिता को भी गिरफ्तार किया था लेकिन तबीयत बिगड़ जाने के कारण नरकटियागंज में ही जरूरी हिदायत के साथ छोड़ दिया.

सलमान फायरिंग केस में मसही से 5 गिरफ्तार
सलमान फायरिंग केस में मसही से 5 गिरफ्तार

सोमवार को बेतिया पहुंची थी मुंबई पुलिस: बताया जाता है कि सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया जिले के गौनाहा के मसही गांव पहुंची और पूछताछ के लिए शूटर विक्की की करीबी 5 लोगों के परिवार को नोटिस सौंपा और सभी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इनमें संजीत चौहान, सुनील कुमार, अंकित, आशीष और विकास शामिल हैं.

मसही गांव में दहशतः सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में पश्चिमी चंपारण जिले के मसही गांव के रहनेवाले दोनों आरोपी विक्की और सागर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस अभी तक तीन बार मसही आ चुकी है. गांव में लगातार तीन बार मुंबई पुलिस के पहुंच जाने से इलाके में दहशत है. लोगों के मन में सवाल हैं कि क्या विक्की और सागर के अलावा भी इस इलाके का कोई इस मामले में शामिल है ?

आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ
आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ

हो सकता है बड़े गिरोह का खुलासाः सूत्रों की माने तो जिन पांच लोगों को मुंबइ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है, उनसे पूछताछ में बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. माना जा रहा है कि इस गिरोह के तार बिहार के पश्चिमी चंपारण से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने से फिलहाल परहेज कर रही है.

फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी बरामदः इस बीच मुंबई पुलिस ने सूरत की तापी नदी से फायरिंग में इस्तेमाल किए गये हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि आरोपियों ने नदी में बंदूक और हथियार फेंकने की बात बताई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी विक्की को लेकर सूरत की तापी नदी पहुंची और हथियार बरामद किए.

आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ
आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ

25 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में हैं दोनों आरोपीः सलमान खान के घर पर फायरिंग के दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल 25 अप्रैल तक मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी रोज-रोज नये राज उगल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों से पूछताछ के आधार पर ही बेतिया से विक्की के 5 करीबियों को मुंबई पुलिस उठाकर ले गयी है.

ये भी पढ़ेंः

'अब कभी दूसरे प्रदेश बेटे को कमाने नहीं भेजेंगे,' सलमान खान से विक्की और सागर के माता-पिता की गुहार - Salman Khan Firing Case

'मेरा बेटा निर्दोष है सलमान, माफ कर दो' शूटर्स के पिता ने कहा- 'मुंबई जाकर पैर पकड़ेंगे' - Salman Khan Firing Case

एक गलती की सजा पूरा परिवार भुगत रहा है, बोले शूटर सागर पाल के पिता -'गुनाह किया है तो सजा मिलेगी' - SALMAN KHAN FIRING CASE

बेतिया में कई दिनों से नहीं जला विक्की के घर का चूल्हा, माता-पिता ने सलमान खान से फिर लगाई माफी की गुहार - salman khan firing case

सलमान खान फायरिंग केस: क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए 2 पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस - Salman Khan Firing Case

सलमान खान फायरिंग मामला: एक्टर के घर से आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर की थी कैब बुक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Salman Khan Firing Case

बेतियाः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को बेतिया से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी विक्की के पिता को भी गिरफ्तार किया था लेकिन तबीयत बिगड़ जाने के कारण नरकटियागंज में ही जरूरी हिदायत के साथ छोड़ दिया.

सलमान फायरिंग केस में मसही से 5 गिरफ्तार
सलमान फायरिंग केस में मसही से 5 गिरफ्तार

सोमवार को बेतिया पहुंची थी मुंबई पुलिस: बताया जाता है कि सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया जिले के गौनाहा के मसही गांव पहुंची और पूछताछ के लिए शूटर विक्की की करीबी 5 लोगों के परिवार को नोटिस सौंपा और सभी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इनमें संजीत चौहान, सुनील कुमार, अंकित, आशीष और विकास शामिल हैं.

मसही गांव में दहशतः सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में पश्चिमी चंपारण जिले के मसही गांव के रहनेवाले दोनों आरोपी विक्की और सागर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस अभी तक तीन बार मसही आ चुकी है. गांव में लगातार तीन बार मुंबई पुलिस के पहुंच जाने से इलाके में दहशत है. लोगों के मन में सवाल हैं कि क्या विक्की और सागर के अलावा भी इस इलाके का कोई इस मामले में शामिल है ?

आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ
आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ

हो सकता है बड़े गिरोह का खुलासाः सूत्रों की माने तो जिन पांच लोगों को मुंबइ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है, उनसे पूछताछ में बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. माना जा रहा है कि इस गिरोह के तार बिहार के पश्चिमी चंपारण से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने से फिलहाल परहेज कर रही है.

फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी बरामदः इस बीच मुंबई पुलिस ने सूरत की तापी नदी से फायरिंग में इस्तेमाल किए गये हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि आरोपियों ने नदी में बंदूक और हथियार फेंकने की बात बताई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी विक्की को लेकर सूरत की तापी नदी पहुंची और हथियार बरामद किए.

आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ
आरोपी विक्की के करीबियों से पूछताछ

25 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में हैं दोनों आरोपीः सलमान खान के घर पर फायरिंग के दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल 25 अप्रैल तक मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी रोज-रोज नये राज उगल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों से पूछताछ के आधार पर ही बेतिया से विक्की के 5 करीबियों को मुंबई पुलिस उठाकर ले गयी है.

ये भी पढ़ेंः

'अब कभी दूसरे प्रदेश बेटे को कमाने नहीं भेजेंगे,' सलमान खान से विक्की और सागर के माता-पिता की गुहार - Salman Khan Firing Case

'मेरा बेटा निर्दोष है सलमान, माफ कर दो' शूटर्स के पिता ने कहा- 'मुंबई जाकर पैर पकड़ेंगे' - Salman Khan Firing Case

एक गलती की सजा पूरा परिवार भुगत रहा है, बोले शूटर सागर पाल के पिता -'गुनाह किया है तो सजा मिलेगी' - SALMAN KHAN FIRING CASE

बेतिया में कई दिनों से नहीं जला विक्की के घर का चूल्हा, माता-पिता ने सलमान खान से फिर लगाई माफी की गुहार - salman khan firing case

सलमान खान फायरिंग केस: क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए 2 पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस - Salman Khan Firing Case

सलमान खान फायरिंग मामला: एक्टर के घर से आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर की थी कैब बुक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Salman Khan Firing Case

Last Updated : Apr 24, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.