ETV Bharat / bharat

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत - MP SAGAR WALL COLLAPSE

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 1:55 PM IST

सागर जिले के शाहपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मिट्टी के शिवलिंग बनाने के दौरान मंदिर परिसर की दीवार गिर गई. हादसे में 9 बच्चों की मौत की खबर है. इधर सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

WALL COLLAPSE SHAHPUR
दीवार ढहने से 8 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

सागर: रहली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली शाहपुर नगर परिषद में मंदिर परिसर की दीवार ढह जाने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज रविवार सुबह करीब 9 बजे कई बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी मिट्टी की दीवार गिरने से उसके नीचे दब गए. स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं. मृत और घायल बच्चों को जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. इधर सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है.

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
मोहन यादव ने अपने 'X' अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ''आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर बना रहे थे शिवलिंग
शाहपुर नगर के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के कुटी मंदिर के पास शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज रविवार शिवलिंग निर्माण के लिए बहुत से बच्चे पहुंचे थे और मंदिर के नजदीक मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर शिवलिंग निर्माण कर रहे थे. तभी करीब 9 बजे मिट्टी की बड़ी दीवार गिर जाने के कारण सभी बच्चे उसके नीचे दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन 9 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार होने के कारण डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इसलिए बच्चों को तुरंत इलाज नहीं मिल सका और घायल बच्चों ने दम तोड़ दिया.

Former Minister Gopal Bhargav
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर (ETV Bharat)

Also Read:

रीवा हादसा: पल भर में मासूम बच्ची ने खो दिए 3 भाई-बहन, अपने मुन्ने के लेने गई मां भी घायल

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही

जब हलक में अटकी 12 श्रद्धालुओं की जान, जलस्तर बढ़ने से वीरान टापू पर फंसे लोग, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाई SDERF

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल
इस हृदय विधायक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तत्काल शाहपुर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम का जायजा लिया. हादसे में घायल और मृत बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अभी भी राहत कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जिला स्तर की अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

इनकी हुई मौत
ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 साल), नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष), आशुतोष प्रजापति (15 साल), प्रिंस साहू (12 साल), पर्व पिता कृष्ण विश्वकर्मा (10 साल), दिव्यांश पिता नितेश साहू (12 साल), देवराज पिता गोविंद साहू (12 साल), वंश लोधी 10 साल), हेमंत (10 साल) की मौत हुई है. वहीं खुशी पटवा और सुमित प्रजापति घायल बताए जा रहे हैं.

सागर: रहली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली शाहपुर नगर परिषद में मंदिर परिसर की दीवार ढह जाने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज रविवार सुबह करीब 9 बजे कई बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी मिट्टी की दीवार गिरने से उसके नीचे दब गए. स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं. मृत और घायल बच्चों को जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. इधर सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है.

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
मोहन यादव ने अपने 'X' अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ''आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर बना रहे थे शिवलिंग
शाहपुर नगर के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के कुटी मंदिर के पास शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज रविवार शिवलिंग निर्माण के लिए बहुत से बच्चे पहुंचे थे और मंदिर के नजदीक मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर शिवलिंग निर्माण कर रहे थे. तभी करीब 9 बजे मिट्टी की बड़ी दीवार गिर जाने के कारण सभी बच्चे उसके नीचे दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन 9 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार होने के कारण डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इसलिए बच्चों को तुरंत इलाज नहीं मिल सका और घायल बच्चों ने दम तोड़ दिया.

Former Minister Gopal Bhargav
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर (ETV Bharat)

Also Read:

रीवा हादसा: पल भर में मासूम बच्ची ने खो दिए 3 भाई-बहन, अपने मुन्ने के लेने गई मां भी घायल

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही

जब हलक में अटकी 12 श्रद्धालुओं की जान, जलस्तर बढ़ने से वीरान टापू पर फंसे लोग, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाई SDERF

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल
इस हृदय विधायक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तत्काल शाहपुर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम का जायजा लिया. हादसे में घायल और मृत बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अभी भी राहत कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जिला स्तर की अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

इनकी हुई मौत
ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 साल), नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष), आशुतोष प्रजापति (15 साल), प्रिंस साहू (12 साल), पर्व पिता कृष्ण विश्वकर्मा (10 साल), दिव्यांश पिता नितेश साहू (12 साल), देवराज पिता गोविंद साहू (12 साल), वंश लोधी 10 साल), हेमंत (10 साल) की मौत हुई है. वहीं खुशी पटवा और सुमित प्रजापति घायल बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.