सागर: रहली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली शाहपुर नगर परिषद में मंदिर परिसर की दीवार ढह जाने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज रविवार सुबह करीब 9 बजे कई बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी मिट्टी की दीवार गिरने से उसके नीचे दब गए. स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं. मृत और घायल बच्चों को जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. इधर सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है.
मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
मोहन यादव ने अपने 'X' अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ''आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024
भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान…
मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर बना रहे थे शिवलिंग
शाहपुर नगर के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के कुटी मंदिर के पास शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज रविवार शिवलिंग निर्माण के लिए बहुत से बच्चे पहुंचे थे और मंदिर के नजदीक मिट्टी की दीवार के सहारे बैठकर शिवलिंग निर्माण कर रहे थे. तभी करीब 9 बजे मिट्टी की बड़ी दीवार गिर जाने के कारण सभी बच्चे उसके नीचे दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन 9 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार होने के कारण डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इसलिए बच्चों को तुरंत इलाज नहीं मिल सका और घायल बच्चों ने दम तोड़ दिया.
Also Read: रीवा हादसा: पल भर में मासूम बच्ची ने खो दिए 3 भाई-बहन, अपने मुन्ने के लेने गई मां भी घायल रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही |
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल
इस हृदय विधायक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तत्काल शाहपुर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम का जायजा लिया. हादसे में घायल और मृत बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल सागर भेजा गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अभी भी राहत कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जिला स्तर की अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.
इनकी हुई मौत
ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 साल), नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष), आशुतोष प्रजापति (15 साल), प्रिंस साहू (12 साल), पर्व पिता कृष्ण विश्वकर्मा (10 साल), दिव्यांश पिता नितेश साहू (12 साल), देवराज पिता गोविंद साहू (12 साल), वंश लोधी 10 साल), हेमंत (10 साल) की मौत हुई है. वहीं खुशी पटवा और सुमित प्रजापति घायल बताए जा रहे हैं.