ETV Bharat / bharat

शादी के कार्ड में भौं-भौं पार्टी के नाम पढ़कर चौंक जाएंगे आप, सागर में दूल्हे ने छपवाए कार्ड में नाम - Dogs Name Print Wedding Card - DOGS NAME PRINT WEDDING CARD

रॉकी, जोजो, लालू, और कालू ये वो नाम हैं जो एक शादी के कार्ड में छपवाए गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है, तो आपको बता दें कि ये भौं-भौं पार्टी है मतलब एक युवक को कुत्तों से इतना प्यार है कि उसने अपने सभी पालतू कुत्तों के नाम अपनी ही शादी के कार्ड में छपवा दिए. सागर से देखिए ये खास रिपोर्ट.

DOGS PRESENT WEDDING RITUAL
हर रस्म में शामिल हुई भौं-भौं पार्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:38 PM IST

शादी के कार्ड में भौं-भौं पार्टी

सागर। किसी भी शादी में निमंत्रण पत्रिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. निमंत्रण पत्रिका तैयार करवाते समय घर के परिजनों को छोटी- छोटी बारीकी का ध्यान रखना पड़ता है. शादी की तारीखें तो छोड़िए, सबसे ज्यादा अहम होता है कि शादी के कार्ड में किसी रिश्तेदार का नाम ना छूट जाए. इन सब जिम्मेदारियों के साथ शादी का कार्ड प्रिंट होता है. हर दूल्हा दुल्हन चाहता है कि शादी का कार्ड ऐसा तैयार हो कि जीवन भर उसे यादगार के रूप में रख सके. सागर के एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड में ऐसा कारनामा किया कि उसे तो ठीक उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को हमेशा वह कार्ड याद रहेगा.

Dogs Name Print Wedding Card
शादी के कार्ड में छपवाए डाॅगी के नाम

शादी के कार्ड में भौं-भौं पार्टी

कई लोग बेजुबान जानवरों को अपनों जैसा प्यार देते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर में देखने आया है, जहां पिछले दिनों एक युवक ने अपनी शादी में अपने चार डाॅगी का नाम बाकायदा कार्ड में छपवाया और पारिवारिक सदस्यों की तरह उन्हें शादी की हर रस्म में शामिल किया. दूल्हे के साथ बारात में ये डॉगी यूपी के महरौनी पहुंचे. जहां लड़की के परिवार और रिश्तेदार दूल्हे का डाॅगी प्रेम देखकर अचंभित रह गए. जिस तरह बच्चों के नाम नन्हीं किलकारी या नटखट पार्टी के जैसे नामों के साथ छपवाए जाते हैं, वैसे ही उन्होंने अपने डाॅगी के नाम भौं-भौं पार्टी के नाम से छपवाए हैं. शादी के कार्ड में भौं भौं पार्टी में रॉकी, जोजो ,कालू और लालू के नाम शामिल हैं.

हर रस्म में शामिल हुई भौं-भौं पार्टी

सागर के रानीपुरा में रहने वाले यशवंत रैकवार की शादी 21 अप्रैल को यूपी के महरौनी में चंचल रैकवार से हुई है. ऐसा नहीं है कि यशवंत ने सिर्फ कार्ड में नाम छपवाकर अपनी शादी को चर्चा में ला दिया बल्कि उनकी शादी की हर रस्म में ये डाॅगी पार्टी रिश्तेदार और परिजनों की तरह शामिल हुए. चाहे संगीत की रस्म हो या फिर हल्दी की रस्म हो सभी जगह डाॅगी पार्टी नजर आई. फिर बारात के लिए दूल्हे की निकासी से लेकर वरमाला और मंडप में भी डाॅगी पार्टी नजर आई. डाॅगी पार्टी ने दूल्हे राजा के साथ डांस भी किया, तो दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरों में भी नजर आए. इतना ही नहीं, इन खास मेहमानों का स्वागत बारातियों की तरह किया गया और बारात की विदा के समय डाॅगी को हल्दी का टीका भी लगाया गया. यशवंत का शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ये दोस्ती हम नहीं छोडेंगे... VIDEO में देखें बंदर और डॉगी का शानदार याराना

MP: डॉग लवर की अनोखी पहल, यहां 7 रुपए में मिल रहा कुत्तों को स्वादिष्ट फूड

एक हादसे ने बनाया डाॅगी प्रेमी

दूल्हे राजा यशवंत रैकवार बताते हैं कि "करीब 5 साल पहले अपने दोस्त को छोड़कर घर वापिस आ रहे थे, तभी रास्ते में उनके स्कूटर के पहिये के नीचे एक पपी आ गया, हालांकि पपी को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन उसे अपने घर ले आए. उसकी देखभाल करने के साथ बाकायदा उसका इलाज कराया और ठीक होने के बाद भी अपने साथ रखा. इसके बाद कुत्तों से इतना प्यार हो गया कि अपने डाॅगी परिवार में चार सदस्य इकट्ठा कर लिए."

शादी के कार्ड में भौं-भौं पार्टी

सागर। किसी भी शादी में निमंत्रण पत्रिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. निमंत्रण पत्रिका तैयार करवाते समय घर के परिजनों को छोटी- छोटी बारीकी का ध्यान रखना पड़ता है. शादी की तारीखें तो छोड़िए, सबसे ज्यादा अहम होता है कि शादी के कार्ड में किसी रिश्तेदार का नाम ना छूट जाए. इन सब जिम्मेदारियों के साथ शादी का कार्ड प्रिंट होता है. हर दूल्हा दुल्हन चाहता है कि शादी का कार्ड ऐसा तैयार हो कि जीवन भर उसे यादगार के रूप में रख सके. सागर के एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड में ऐसा कारनामा किया कि उसे तो ठीक उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को हमेशा वह कार्ड याद रहेगा.

Dogs Name Print Wedding Card
शादी के कार्ड में छपवाए डाॅगी के नाम

शादी के कार्ड में भौं-भौं पार्टी

कई लोग बेजुबान जानवरों को अपनों जैसा प्यार देते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर में देखने आया है, जहां पिछले दिनों एक युवक ने अपनी शादी में अपने चार डाॅगी का नाम बाकायदा कार्ड में छपवाया और पारिवारिक सदस्यों की तरह उन्हें शादी की हर रस्म में शामिल किया. दूल्हे के साथ बारात में ये डॉगी यूपी के महरौनी पहुंचे. जहां लड़की के परिवार और रिश्तेदार दूल्हे का डाॅगी प्रेम देखकर अचंभित रह गए. जिस तरह बच्चों के नाम नन्हीं किलकारी या नटखट पार्टी के जैसे नामों के साथ छपवाए जाते हैं, वैसे ही उन्होंने अपने डाॅगी के नाम भौं-भौं पार्टी के नाम से छपवाए हैं. शादी के कार्ड में भौं भौं पार्टी में रॉकी, जोजो ,कालू और लालू के नाम शामिल हैं.

हर रस्म में शामिल हुई भौं-भौं पार्टी

सागर के रानीपुरा में रहने वाले यशवंत रैकवार की शादी 21 अप्रैल को यूपी के महरौनी में चंचल रैकवार से हुई है. ऐसा नहीं है कि यशवंत ने सिर्फ कार्ड में नाम छपवाकर अपनी शादी को चर्चा में ला दिया बल्कि उनकी शादी की हर रस्म में ये डाॅगी पार्टी रिश्तेदार और परिजनों की तरह शामिल हुए. चाहे संगीत की रस्म हो या फिर हल्दी की रस्म हो सभी जगह डाॅगी पार्टी नजर आई. फिर बारात के लिए दूल्हे की निकासी से लेकर वरमाला और मंडप में भी डाॅगी पार्टी नजर आई. डाॅगी पार्टी ने दूल्हे राजा के साथ डांस भी किया, तो दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरों में भी नजर आए. इतना ही नहीं, इन खास मेहमानों का स्वागत बारातियों की तरह किया गया और बारात की विदा के समय डाॅगी को हल्दी का टीका भी लगाया गया. यशवंत का शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ये दोस्ती हम नहीं छोडेंगे... VIDEO में देखें बंदर और डॉगी का शानदार याराना

MP: डॉग लवर की अनोखी पहल, यहां 7 रुपए में मिल रहा कुत्तों को स्वादिष्ट फूड

एक हादसे ने बनाया डाॅगी प्रेमी

दूल्हे राजा यशवंत रैकवार बताते हैं कि "करीब 5 साल पहले अपने दोस्त को छोड़कर घर वापिस आ रहे थे, तभी रास्ते में उनके स्कूटर के पहिये के नीचे एक पपी आ गया, हालांकि पपी को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन उसे अपने घर ले आए. उसकी देखभाल करने के साथ बाकायदा उसका इलाज कराया और ठीक होने के बाद भी अपने साथ रखा. इसके बाद कुत्तों से इतना प्यार हो गया कि अपने डाॅगी परिवार में चार सदस्य इकट्ठा कर लिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.