ETV Bharat / bharat

इंडी एलायंस में सब ऑल इज वेल, ममता बनर्जी अभी भी इंडी गठबंधन का हिस्सा: सचिन पायलट - इंडी एलायंस

all is well in India Alliance रायगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडी गठंबन में सब ऑल इज वेल है. ममता बनर्जी और टीएमसी इंडी गठबंधन में है. कुल दलों के पाला बदल लेने से हमारे भारत गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. Sachin Pilot, Mamata Banerjee

all is well in India Alliance
इंडी एलायंस में सब ऑल इज वेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/रायगढ़: इंडी गठबंधन से कुछ दलों के एनडीए में शामिल होने के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडी मजबूत है.पायलट ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का हिस्सा हैं. सचिन पायलट ने यह कहा कि उनके साथ सीटों के बटवारे को लेकर चर्चा जारी है आगे बातचीत में इस पर हल निकल जाएगा. इंडिया ब्लॉक मजबूत है. ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा हैं और उनका प्राथमिक उद्देश्य भाजपा को हराना है. इसलिए हम मिलकर काम करेंगे और आगे का रास्ता खोजेंगे.

बीजेपी के 400 सीट वाले बयान पर किया पलटवार: सचिन पायलट ने पीएम मोदी की तरफ से एनडीओ को 400 से अधिक सीट जीतने वाले बयान को घमंड से भरा बयान बताया है. यह जमीनी स्तर और व्यावहारिक आकलन से परे है. सचिन पायलट ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि न्याय यात्रा जहां जहां से गुजर रही है वहां प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे सीटों पर बातचीत: मल्लिकार्जुन खड़गे सीटों पर बातचीत कर रहे हैं. सभी दलों के नेताओं से वह लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर बात कर रहे हैं.

"हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हम एकजुट होकर लड़ें. कुछ लोगों ने हमारा गठबंधन छोड़ दिया है, लेकिन काफी हद तक गठबंधन बरकरार है और बहुत जल्द हम सीटों के बंटवारे और भविष्य के रोडमैप की घोषणा करेंगे. एनडीए छोड़ने वाले भागीदारों की संख्या को देखें.अकाली दल, शिव सेना, पीडीपी, एआईएडीएमके. इसलिए एनडीए छोड़ने वालों की संख्या उन कुछ लोगों की तुलना में कहीं अधिक है जो शायद आज हमारे साथ नहीं हैं.इंडिया गुट मजबूत है और ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, हम टीएमसी के साथ चर्चा कर रहे हैं. इंडिया ब्लॉक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच आमने-सामने का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के पक्ष में झुका हुआ है": सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

इंडिया गठबंधन के पक्ष में बन रहा माहौल: सचिन पायलट ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में लगातार माहौल बन रहा है. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है. इससे हमारे इंडी गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सचिन पायलट ने यह भी कहा कि "हमें अपने प्रत्येक साझेदार की संवेदनशीलता के प्रति सचेत रहना है. हमारे गठबंधन का उद्देश्य देश को एक करना है और मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरना है. इंडिया गठबंधन एनडीए के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेगा"

सचिन पायलट ने कांग्रेस की तरफ से आने वाले समय की रणनीति को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया. लेकिन यह जरूर बताने की कोशिश की कि इंडी गठबंधन में सब ठीक है. इसके साथ ही सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर भी अटैक किया.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा दावा, मोदी सरकार को INDI अलायंस देगी पटखनी

10 साल में मोदी सरकार ने सिर्फ प्रचार और प्रोपेगेंडा की राजनीति की, केंद्र पर बरसे सचिन पायलट

नई दिल्ली/रायगढ़: इंडी गठबंधन से कुछ दलों के एनडीए में शामिल होने के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडी मजबूत है.पायलट ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का हिस्सा हैं. सचिन पायलट ने यह कहा कि उनके साथ सीटों के बटवारे को लेकर चर्चा जारी है आगे बातचीत में इस पर हल निकल जाएगा. इंडिया ब्लॉक मजबूत है. ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा हैं और उनका प्राथमिक उद्देश्य भाजपा को हराना है. इसलिए हम मिलकर काम करेंगे और आगे का रास्ता खोजेंगे.

बीजेपी के 400 सीट वाले बयान पर किया पलटवार: सचिन पायलट ने पीएम मोदी की तरफ से एनडीओ को 400 से अधिक सीट जीतने वाले बयान को घमंड से भरा बयान बताया है. यह जमीनी स्तर और व्यावहारिक आकलन से परे है. सचिन पायलट ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि न्याय यात्रा जहां जहां से गुजर रही है वहां प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे सीटों पर बातचीत: मल्लिकार्जुन खड़गे सीटों पर बातचीत कर रहे हैं. सभी दलों के नेताओं से वह लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर बात कर रहे हैं.

"हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हम एकजुट होकर लड़ें. कुछ लोगों ने हमारा गठबंधन छोड़ दिया है, लेकिन काफी हद तक गठबंधन बरकरार है और बहुत जल्द हम सीटों के बंटवारे और भविष्य के रोडमैप की घोषणा करेंगे. एनडीए छोड़ने वाले भागीदारों की संख्या को देखें.अकाली दल, शिव सेना, पीडीपी, एआईएडीएमके. इसलिए एनडीए छोड़ने वालों की संख्या उन कुछ लोगों की तुलना में कहीं अधिक है जो शायद आज हमारे साथ नहीं हैं.इंडिया गुट मजबूत है और ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, हम टीएमसी के साथ चर्चा कर रहे हैं. इंडिया ब्लॉक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच आमने-सामने का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के पक्ष में झुका हुआ है": सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

इंडिया गठबंधन के पक्ष में बन रहा माहौल: सचिन पायलट ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में लगातार माहौल बन रहा है. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है. इससे हमारे इंडी गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सचिन पायलट ने यह भी कहा कि "हमें अपने प्रत्येक साझेदार की संवेदनशीलता के प्रति सचेत रहना है. हमारे गठबंधन का उद्देश्य देश को एक करना है और मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरना है. इंडिया गठबंधन एनडीए के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेगा"

सचिन पायलट ने कांग्रेस की तरफ से आने वाले समय की रणनीति को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया. लेकिन यह जरूर बताने की कोशिश की कि इंडी गठबंधन में सब ठीक है. इसके साथ ही सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर भी अटैक किया.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा दावा, मोदी सरकार को INDI अलायंस देगी पटखनी

10 साल में मोदी सरकार ने सिर्फ प्रचार और प्रोपेगेंडा की राजनीति की, केंद्र पर बरसे सचिन पायलट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.