ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के चेहरे पर नहीं पंजे पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जयराम रमेश - defeat BJP in Lok Sabha

claimed to repeat history in Lok sabha लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस देश और बीजेपी दोनों को चौंकाने जा रही है. कोरबा में सचिन पायलट और जयराम रमेश ने ये बड़ा दावा किया है. जयराम रमेश ने कहा कि हम राहुल गांधी के चेहरे पर नहीं बल्कि कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. Lok sabha Election 2024

claimed to win Lok Sabha elections
इंडिया शाइनिंग की तरह फेल होगी बीजेपी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 8:53 PM IST

इंडिया शाइनिंग की तरह फेल होगी बीजेपी

कोरबा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कोरबा में राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना से भाग रही है. बीजेपी नहीं चाहती है कि जातियों की जनगणना हो. बीजेपी के नेता नहीं चाहते हैं कि पिछड़े लोग और ओबीसी अपनी हिस्सेदारी की मांग करें. मोदी पर फिर से हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में आते ही मोदीजी ओबीसी बन गए.

हम इतिहास फिर से दोहराएंगे: राहुल गांधी की यात्रा पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सचिन पायलट और जयराम रमेश ने कहा कि हम इतिहास फिर से दोहराएंगे. जिस तरह से 20 साल पहले बीजेपी की इंडिया शाइनिंग को हमने शिकस्त दी थी. 2024 में भी हम बीजेपी के प्रोपेगेंडा को फेल करेंगे. जनता परेशान है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. देश में माहौल खराब हो रहा है. लोकतंत्र और सांप्रदायिकता का ताना बना टूट रहा है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार पर हम लगातार मंथन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कहां हमसे चूक हुई और बीजेपी को कहां एडवांटेज मिला ये लगातार हम समझने की कोशिश कर रहे हैं. जिन राज्यों में हम हारे सभी जगह लगभग हमारा वोट प्रतिशत एक पर्सेंट से लेकर डेढ़ पर्सेंट तक इधर से उधर हुआ. राहुल गांधी की मेहनत का ही नतीजा रहा कि हमने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में जीत दर्ज की. छत्तीसगढ़ में तो माहौल अच्छा था ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिरकार जनता ने हमें क्यों नकारा. हारने वाले तीनों स्टेटों में हमारा वोट प्रतिशत अच्छा रहा है. हम लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता में वापसी करेंगे. अगर दस सालों के रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव हुआ तो हम हर हाल में वापसी करेंगे - सचिन पायलट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी नहीं बल्कि पंजा होगा. 2004 में जब बीजेपी को वाजपेयी जी लीड कर रहे थे तब भी हमने कड़ी मेहनत की थी. बीजेपी ने इंडिया शाइनिंग का शिगूफा छेड़ा था. वाजपेयी जी की दमदार छवि और इंडिया शाइनिंग की हवा के बीच हमने चुनाव जीता और सरकार बनाई. हम एक बार फिर वो पुराना इतिहास दोहराने जा रहे हैं. चुनाव लड़ने के लिए हम इस बार क्राउड फंडिंग रहे हैं. हम चाहते हैं चुनाव के दौरान जो फंडिंग होती है उसमें पारदर्शिता हो. हम इलेक्टोरल बॉन्ड का पुरजोर विरोध करते हैं - जयराम रमेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

जल्द होगो इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा: प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दावा किया कि जल्द ही सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा. घटक दलों के साथ लगातार बातचीत चल रही है. रमेश ने कहा कि गठबंधन से किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम मजबूत थे और आगे भी मजबूती से लड़ेंगे. शिवसेना, ममता और उद्धव गुट से बातचीत चल रही है. जल्द ही हम सब मिलकर सीट शेयरिंग का काम फाइनल कर लेंगे.

भारत रत्न देने पर तंज: कांग्रेस ने कहा कि लालकृष्ण आडवानी को भारत रत्न कैसे मिल गया समझ नहीं आ रहा है. टाइप करने वाले ने लगता है गलती से अडानी की जगह आडवानी टाइप कर दिया जिसका फायदा उनको मिल गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि खदानें और उद्योग धंधों पर उद्योगपतियों का कब्जा होता जा रहा है. पीएम और उनके खास दोस्त हैं जो सबकुछ अपने कब्जे में कर लेना चाहते हैं.

फिल्म विश्वजीत की दिलाई याद: बीजेपी पर बरसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि जनता को फिल्म '20 साल बाद' याद होगा. हम भी 20 साल बाद फिर से जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों सबको हैरत में डाल देंगे. मीडिया ने जब जयराम रमेश से सवाल पूछा कि पीएम पद का चेहरा कौन होगा तो रमेश ने कहा कि राहुल नहीं होंगे बल्कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह होगा.

कोरबा पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, रायगढ़ और सक्ती में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जीता लोगों का दिल
कोरबा में राहुल ने भीड़ से मजदूर और एक्स आर्मी मैन को बुलाया, बगल में बिठाया और उनसे पूछा ये सवाल
विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे

इंडिया शाइनिंग की तरह फेल होगी बीजेपी

कोरबा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कोरबा में राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना से भाग रही है. बीजेपी नहीं चाहती है कि जातियों की जनगणना हो. बीजेपी के नेता नहीं चाहते हैं कि पिछड़े लोग और ओबीसी अपनी हिस्सेदारी की मांग करें. मोदी पर फिर से हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में आते ही मोदीजी ओबीसी बन गए.

हम इतिहास फिर से दोहराएंगे: राहुल गांधी की यात्रा पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सचिन पायलट और जयराम रमेश ने कहा कि हम इतिहास फिर से दोहराएंगे. जिस तरह से 20 साल पहले बीजेपी की इंडिया शाइनिंग को हमने शिकस्त दी थी. 2024 में भी हम बीजेपी के प्रोपेगेंडा को फेल करेंगे. जनता परेशान है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. देश में माहौल खराब हो रहा है. लोकतंत्र और सांप्रदायिकता का ताना बना टूट रहा है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार पर हम लगातार मंथन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कहां हमसे चूक हुई और बीजेपी को कहां एडवांटेज मिला ये लगातार हम समझने की कोशिश कर रहे हैं. जिन राज्यों में हम हारे सभी जगह लगभग हमारा वोट प्रतिशत एक पर्सेंट से लेकर डेढ़ पर्सेंट तक इधर से उधर हुआ. राहुल गांधी की मेहनत का ही नतीजा रहा कि हमने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में जीत दर्ज की. छत्तीसगढ़ में तो माहौल अच्छा था ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिरकार जनता ने हमें क्यों नकारा. हारने वाले तीनों स्टेटों में हमारा वोट प्रतिशत अच्छा रहा है. हम लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता में वापसी करेंगे. अगर दस सालों के रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव हुआ तो हम हर हाल में वापसी करेंगे - सचिन पायलट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी नहीं बल्कि पंजा होगा. 2004 में जब बीजेपी को वाजपेयी जी लीड कर रहे थे तब भी हमने कड़ी मेहनत की थी. बीजेपी ने इंडिया शाइनिंग का शिगूफा छेड़ा था. वाजपेयी जी की दमदार छवि और इंडिया शाइनिंग की हवा के बीच हमने चुनाव जीता और सरकार बनाई. हम एक बार फिर वो पुराना इतिहास दोहराने जा रहे हैं. चुनाव लड़ने के लिए हम इस बार क्राउड फंडिंग रहे हैं. हम चाहते हैं चुनाव के दौरान जो फंडिंग होती है उसमें पारदर्शिता हो. हम इलेक्टोरल बॉन्ड का पुरजोर विरोध करते हैं - जयराम रमेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

जल्द होगो इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा: प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दावा किया कि जल्द ही सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा. घटक दलों के साथ लगातार बातचीत चल रही है. रमेश ने कहा कि गठबंधन से किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम मजबूत थे और आगे भी मजबूती से लड़ेंगे. शिवसेना, ममता और उद्धव गुट से बातचीत चल रही है. जल्द ही हम सब मिलकर सीट शेयरिंग का काम फाइनल कर लेंगे.

भारत रत्न देने पर तंज: कांग्रेस ने कहा कि लालकृष्ण आडवानी को भारत रत्न कैसे मिल गया समझ नहीं आ रहा है. टाइप करने वाले ने लगता है गलती से अडानी की जगह आडवानी टाइप कर दिया जिसका फायदा उनको मिल गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि खदानें और उद्योग धंधों पर उद्योगपतियों का कब्जा होता जा रहा है. पीएम और उनके खास दोस्त हैं जो सबकुछ अपने कब्जे में कर लेना चाहते हैं.

फिल्म विश्वजीत की दिलाई याद: बीजेपी पर बरसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि जनता को फिल्म '20 साल बाद' याद होगा. हम भी 20 साल बाद फिर से जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों सबको हैरत में डाल देंगे. मीडिया ने जब जयराम रमेश से सवाल पूछा कि पीएम पद का चेहरा कौन होगा तो रमेश ने कहा कि राहुल नहीं होंगे बल्कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह होगा.

कोरबा पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, रायगढ़ और सक्ती में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जीता लोगों का दिल
कोरबा में राहुल ने भीड़ से मजदूर और एक्स आर्मी मैन को बुलाया, बगल में बिठाया और उनसे पूछा ये सवाल
विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे
Last Updated : Feb 12, 2024, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.