अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से पढ़ने वाली पूर्व छात्रा सबा हैदर ने सात समंदर पार अमेरिका में हुए चुनाव में भारत का मान बढ़ाया है. सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत दर्ज की है. अमेरिका में हुए चुनाव में वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं.
जानकारी के मुताबिक, सबा शिकागो के इलिनोइस इलाके में रहती हैं. सबा हैदर ने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है. सभा का एक बेटा है. जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आईजा अली है. उनके पति का नाम अली काजमी है. वह बुलंदशहर के औरंगाबाद इलाके में मकान है. बाद में परिवार के साथ अमेरिका में बस गए थे. सबा हैदर ने शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद से की. उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए और परिवार में इनकी माता अपना एक स्कूल चलाती हैं.
वहीं एक बड़े भाई अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर हैं. जिनका दुबई में कारोबार है. बड़े भाई अब्बास हैदर का गाजियाबाद में ही कारोबार है. सबा हैदर ने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की है. बीएससी की पढ़ाई के बाद सबा हैदर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. एमएससी वाइल्ड लाइफ साइंस में सबा हैदर ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 2007 में सबा हैदर शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका में बस गई थीं.
इसके बाद सबा हैदर अमेरिका में ही स्कूल बोर्ड की मेंबर बनीं, वहां वह योग टीचर ट्रेनर हैं. सबा को शुरू से ही समाज और कम्युनिटी के लिए कुछ करने का जज्बा था. सबा हैदर ने सोशल वेलफेयर और हेल्थ के लिए काम किया. इसके बाद ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. सबा हैदर इससे पहले 2022 में भी चुनाव लड़ी थीं. यहां करीब नौ लाख तीस हजार मतदाता हैं. उनके कार्यक्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आते हैं, वहीं अमेरिका में चुनावी जीत हासिल कर उन्होंने भारत देश का नाम रोशन किया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और उनके कजिन नवाब हैदर अली खान ने बताया कि बहन के सीनेटर बनने पर बहुत अच्छा लग रहा है और एएमयू के साथ ही परिवार में बहुत खुशी है. उन्होंने बताया कि सबा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा रही है. सबा हैदर शुरुआत से ही सोशल वर्क करने में और लोगों की मदद करती थी.
शैक्षिक और राजनीतिक उपलब्धियां :
- होली चाइल्ड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही 12वीं तक पढ़ाई की.
- राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमएससी के साथ ही वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.
- वर्ष 2005 में उनकी शादी कंप्यूटर इंजीनियर अली काजमी से हुई और 2007 में वह अमेरिका चली गईं.
- खाली वक्त में उन्होंने अमेरिकी व दूसरे देश की महिलाओं को योग सिखाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें : दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप का है आगरा से खास कनेक्शन, जानिए ताजमहल के विजिटर बुक में उन्होंने क्या लिखा