ETV Bharat / bharat

निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : प्रह्लाद जोशी

Loksabha Elections 2024: भाजपा मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि धर्मेद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल समेत कई मंत्रियों के मैदान में उतरने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी चुनाव लड़ेंगे.

Pralhad Joshi
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 4:29 PM IST

हुबली (कर्नाटक) : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हुबली में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि यह गारंटी है कि ये दोनों ही प्रभावशाली मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह कहां से चुनाव से लड़ेंगे.

जोशी ने कहा, 'जयशंकर और निर्मला सीतारमण कर्नाटक या अन्य राज्य निर्वाचन क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अभी भी स्पष्ट नहीं है.' केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भरोसा जताया, 'मांड्या लोकसभा टिकट वितरण मुद्दा सुलझ जाएगा. इसमें बीजेपी को कोई परेशानी नहीं है. साथ ही जेडीएस को भी ऐसी कोई समस्या नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय नेता इसका फैसला करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा 'एक आम घर में समायोजन कभी-कभी मुश्किल होता है. इसलिए जब बड़ी पार्टी हो, लाखों नेता-कार्यकर्ता हों तो समस्या स्वाभाविक है. लेकिन सब सुलझ जाएगा. जोशी ने विश्वास जताया, 'मंड्या से मौजूदा सांसद सुमलता और जेडीएस नेता कुमारस्वामी के बीच सहयोग से टिकट वितरण विवाद समाप्त हो जाएगा.'

बता दें, मोदी सरकार में विदेश मंत्री जयशंकर को 2019 में विदेश मंत्री बनाया गया था. इसी साल उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. वे अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में राजदूत रह चुके हैं और जयशंकर की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है. वहीं निर्मला सीतारमण तमिलनाडु से हैं और फिलहाल देश की वित्त मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय से पहले इन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा मिला हुआ था. सीतारमण ने तमिलनाडु से अर्थशास्त्र में स्नातक और दिल्ली में जेएनयू से एमफिल किया है. साल 2003 में वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्‍य बनी थीं. वह अभी कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं.

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, दो विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

हुबली (कर्नाटक) : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हुबली में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि यह गारंटी है कि ये दोनों ही प्रभावशाली मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह कहां से चुनाव से लड़ेंगे.

जोशी ने कहा, 'जयशंकर और निर्मला सीतारमण कर्नाटक या अन्य राज्य निर्वाचन क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अभी भी स्पष्ट नहीं है.' केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भरोसा जताया, 'मांड्या लोकसभा टिकट वितरण मुद्दा सुलझ जाएगा. इसमें बीजेपी को कोई परेशानी नहीं है. साथ ही जेडीएस को भी ऐसी कोई समस्या नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय नेता इसका फैसला करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा 'एक आम घर में समायोजन कभी-कभी मुश्किल होता है. इसलिए जब बड़ी पार्टी हो, लाखों नेता-कार्यकर्ता हों तो समस्या स्वाभाविक है. लेकिन सब सुलझ जाएगा. जोशी ने विश्वास जताया, 'मंड्या से मौजूदा सांसद सुमलता और जेडीएस नेता कुमारस्वामी के बीच सहयोग से टिकट वितरण विवाद समाप्त हो जाएगा.'

बता दें, मोदी सरकार में विदेश मंत्री जयशंकर को 2019 में विदेश मंत्री बनाया गया था. इसी साल उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. वे अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में राजदूत रह चुके हैं और जयशंकर की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है. वहीं निर्मला सीतारमण तमिलनाडु से हैं और फिलहाल देश की वित्त मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय से पहले इन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा मिला हुआ था. सीतारमण ने तमिलनाडु से अर्थशास्त्र में स्नातक और दिल्ली में जेएनयू से एमफिल किया है. साल 2003 में वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्‍य बनी थीं. वह अभी कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं.

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, दो विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.