ETV Bharat / bharat

आमेर में हथिनी गौरी ने रूसी महिला को पटका, टूटा पैर, देखें वीडियो - Mahal administration bans Gauri

Russian woman attacked by elephant Gauri in Jaipur, आमेर में हाथी की सवारी के दौरान एक हथिनी ने रूसी महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया. इससे उसके पैर में टूट गए. यह घटना 13 फरवरी की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वहीं, घटना के बाद हथिनी गौरी पर आमेर महल प्रशासन ने बैन लगा दिया है.

Russian woman attacked by elephant Gauri in Jaipur
Russian woman attacked by elephant Gauri in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 9:21 PM IST

आमेर में हथिनी गौरी ने रूसी महिला को पटका

जयपुर. आमेर महल में हाथी सवारी के दौरान हथिनी गौरी ने एक रूसी महिला पर्यटक को सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे महिला पर्यटक के पैर में फ्रैक्चर आ गया, जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना 13 फरवरी की है. हालांकि, इसका वीडियो अब सामने आया है. इस बीच आमेर महल प्रशासन ने हथिनी गौरी पर हाथी सवारी के लिहाज से बैन लगा दिया है.

आमेर महल के अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि यह घटना 13 फरवरी की है. जब हाथी सवारी के बाद हाथी पर्यटकों को लेकर जलेब चौक पहुंचे. इनमें से एक हथिनी गौरी ने रूसी महिला पर्यटक मारिया को सूंड में उठाया और घुमाकर जमीन पर पटक दिया. इससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने बताया कि घायल पर्यटक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद हथिनी गौरी को सवारी के लिए अनफिट घोषित कर उस पर सवारी के लिहाज से बैन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Mahout Training Camp In Jaipur: चढ़ने लगा पारा तो याद आये हाथी...गजराज को शांत रखने के लिए महावतों दी ट्रेनिंग

मुंह और आंख पर हाथ लगने से भड़की हथिनी : हालांकि, इस घटना को लेकर हथिनी गौरी के महावत इशाक मंसूरी का कहना है कि पर्यटक जलेब चौक में उतर रहे थे. इस दौरान किसी पर्यटक ने हथिनी की आंख और मुंह पर हाथ लगा दिया था, जिससे वो भड़क गई. इस घटना में खुद महावत भी नीचे गिर गया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस घटना के बाद PETA संस्था ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आमेर महल में हाथी सवारी पर रोक लगाने की भी मांग की है.

दुकानदार पर भी कर चुकी है हमला : बताया जा रहा है कि हथिनी गौरी अक्टूबर 2022 में एक दुकानदार पर भी हमला कर चुकी है. उस समय वह दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी पसलियां टूट गई थी. बताया यह भी जा रहा है कि इसी तरह की एक घटना के बाद मालती नाम की हथिनी को भी सवारी के लिए अनफिट घोषित कर उस पर बैन लगा दिया था.

आमेर में हथिनी गौरी ने रूसी महिला को पटका

जयपुर. आमेर महल में हाथी सवारी के दौरान हथिनी गौरी ने एक रूसी महिला पर्यटक को सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे महिला पर्यटक के पैर में फ्रैक्चर आ गया, जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना 13 फरवरी की है. हालांकि, इसका वीडियो अब सामने आया है. इस बीच आमेर महल प्रशासन ने हथिनी गौरी पर हाथी सवारी के लिहाज से बैन लगा दिया है.

आमेर महल के अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि यह घटना 13 फरवरी की है. जब हाथी सवारी के बाद हाथी पर्यटकों को लेकर जलेब चौक पहुंचे. इनमें से एक हथिनी गौरी ने रूसी महिला पर्यटक मारिया को सूंड में उठाया और घुमाकर जमीन पर पटक दिया. इससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने बताया कि घायल पर्यटक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद हथिनी गौरी को सवारी के लिए अनफिट घोषित कर उस पर सवारी के लिहाज से बैन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Mahout Training Camp In Jaipur: चढ़ने लगा पारा तो याद आये हाथी...गजराज को शांत रखने के लिए महावतों दी ट्रेनिंग

मुंह और आंख पर हाथ लगने से भड़की हथिनी : हालांकि, इस घटना को लेकर हथिनी गौरी के महावत इशाक मंसूरी का कहना है कि पर्यटक जलेब चौक में उतर रहे थे. इस दौरान किसी पर्यटक ने हथिनी की आंख और मुंह पर हाथ लगा दिया था, जिससे वो भड़क गई. इस घटना में खुद महावत भी नीचे गिर गया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस घटना के बाद PETA संस्था ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आमेर महल में हाथी सवारी पर रोक लगाने की भी मांग की है.

दुकानदार पर भी कर चुकी है हमला : बताया जा रहा है कि हथिनी गौरी अक्टूबर 2022 में एक दुकानदार पर भी हमला कर चुकी है. उस समय वह दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी पसलियां टूट गई थी. बताया यह भी जा रहा है कि इसी तरह की एक घटना के बाद मालती नाम की हथिनी को भी सवारी के लिए अनफिट घोषित कर उस पर बैन लगा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.