करनाल : गर्मियों का मौसम शुरू होते ही गाड़ियों में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले हफ्ते करनाल में ही चलती हुई हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई थी, वहीं आज करनाल की सड़कों पर दौड़ रही कार आग की लपटों में घिर गई और जलकर राख हो गई.
दौड़ती कार जलकर हो गई भस्म
जानकारी के मुताबिक करनाल के इंद्री यमुनानगर रोड पर चलती हुई गाड़ी में अचानक से आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और इसके बाद देखते ही देखते कार बीच सड़क जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त कार में दो युवक सवार थे जिन्होंने वक्त रहते समझदारी दिखाई और कार से कूदकर अपनी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में बीच रास्ते में द बर्निंग कार में बदल गई गाड़ी, राजस्थान से शीतला माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
ये भी पढ़ें : भिवानी में रोड पर खड़ी कार आग के गोले में हुई तब्दील, बैटरी में ब्लास्ट से कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
दो युवकों ने कार से कूदकर बचाई जान
आग लगते ही इसकी ख़बर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती और आग पर काबू पाती, तब तक आग ने काफी ज्यादा विकराल रूप अख्तियार कर लिया था और देखते ही देखते आग ने लाखों रुपए की कार को बीच सड़क जलाकर भस्म कर दिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. घटनास्थल पर मौजूद राकेश नाम के शख्स ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, तब उसमें दो युवक मौजूद थे जिन्होंने गाड़ी से फौरन कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे और अपने दोस्त की गाड़ी चला रहे थे. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान