ETV Bharat / bharat

Watch : वाईएसआरसीपी विधायक के समर्थकों ने ईनाडु समाचार पत्र के ऑफिस पर किया हमला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 9:03 PM IST

attack on Eenadu News paper office : आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी विधायक के समर्थकों ने ईनाडु अखबार के ऑफिस पर हमला किया. तोड़फोड़ कर नारेबाजी की.

attack on Eenadu News paper office
ईनाडु समाचार पत्र के ऑफिस पर हमला
देखिए वीडियो

कुर्नूल : पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी के समर्थकों ने कुर्नूल 'ईनाडु' स्थानीय कार्यालय पर हमला किया. वे इस बात से नाराज थे कि उनके नेता पर समाचार क्यों लिखा. हमले में 500 से अधिक समर्थक शामिल थे, जिन्होंने कार्यालय पर पथराव किया. इससे फर्नीचर नष्ट हो गया. इन लोगों ने 'जय जगन, जय कटासानी' के नारे लगाए. वाईएसआरसीपी के समर्थकों ने 'ईनाडु' की प्रतियां भी जलाईं.

मंगलवार को वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए 'ईनाडु' अखबार के स्थानीय कार्यालय के बाहर जमा हो गए. बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी के समर्थन में जमकर नारे बाजी की. वहीं अखबार के कार्यालय पर पत्थर फेंकने लगे. ये लोग विधायक के खिलाफ खबर छापे जाने से नाराज थे.

इनका कहना था कि विधायक के एंटी खबरें क्यों छापी जा रही हैं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते रहे. पुलिस की मौजूदगी में भी नारेबाजी और तोड़फोड़ जारी रही. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस घटना से राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश : आम चुनाव के नजदीक आते ही वोटरों को लुभाने को YSRCP नेता बांट रहे उपहार!

देखिए वीडियो

कुर्नूल : पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी के समर्थकों ने कुर्नूल 'ईनाडु' स्थानीय कार्यालय पर हमला किया. वे इस बात से नाराज थे कि उनके नेता पर समाचार क्यों लिखा. हमले में 500 से अधिक समर्थक शामिल थे, जिन्होंने कार्यालय पर पथराव किया. इससे फर्नीचर नष्ट हो गया. इन लोगों ने 'जय जगन, जय कटासानी' के नारे लगाए. वाईएसआरसीपी के समर्थकों ने 'ईनाडु' की प्रतियां भी जलाईं.

मंगलवार को वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए 'ईनाडु' अखबार के स्थानीय कार्यालय के बाहर जमा हो गए. बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी के समर्थन में जमकर नारे बाजी की. वहीं अखबार के कार्यालय पर पत्थर फेंकने लगे. ये लोग विधायक के खिलाफ खबर छापे जाने से नाराज थे.

इनका कहना था कि विधायक के एंटी खबरें क्यों छापी जा रही हैं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते रहे. पुलिस की मौजूदगी में भी नारेबाजी और तोड़फोड़ जारी रही. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस घटना से राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश : आम चुनाव के नजदीक आते ही वोटरों को लुभाने को YSRCP नेता बांट रहे उपहार!

Last Updated : Feb 20, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.